HomeShare MarketIPO खुलने से पहले ही 73% का फायदा, 54-57 रुपये है इसका...

IPO खुलने से पहले ही 73% का फायदा, 54-57 रुपये है इसका प्राइस बैंड

ऐप पर पढ़ें

आईपीओ मार्केट में इन दिनों जबरदस्त धूम है। पिछले दिनों आए कई कंपनियों के आईपीओ ने निवेशकों को मालामाल किया है। अब एक और कंपनी का आईपीओ खुलने जा रहा है। यह एसबीएफसी फाइनेंस का आईपीओ (SBFC Finance IPO) है। एसबीएफसी फाइनेंस के आईपीओ को खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में इसे तगड़ा रिस्पॉन्स मिल रहा है। कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में 70 पर्सेंट से ज्यादा के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। 

42 रुपये पहुंच गया ग्रे मार्केट प्रीमियम, 54-57 रुपये है प्राइस बैंड
एसबीएफसी फाइनेंस के आईपीओ (SBFC Finance IPO) का प्राइस बैंड 54-57 रुपये है। कंपनी का आईपीओ गुरुवार 3 अगस्त 2023 से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है। कंपनी के शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) बढ़कर 42 रुपये पहुंच गया है। अगर कंपनी के शेयर 57 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर अलॉट होते हैं तो एसबीएफसी फाइनेंस के शेयर 99 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं। यानी, पहले ही दिन कंपनी के शेयर 73.5 पर्सेंट का फायदा करा सकते हैं। 

यह भी पढ़ें- ₹100 का डिविडेंड दे रही यह कंपनी, रॉकेट बन गया शेयर, निवेशक गदगद 

16 अगस्त को लिस्ट हो सकते हैं कंपनी के शेयर
एसबीएफसी फाइनेंस का आईपीओ (SBFC Finance IPO) सब्सक्रिप्शन के लिए 3 अगस्त को ओपन होगा और यह 7 अगस्त तक खुला रहेगा। कंपनी के आईपीओ में शेयरों का अलॉटमेंट 10 अगस्त 2023 को फाइनल होगा। वहीं, कंपनी के शेयर 16 अगस्त को एक्सचेंज में लिस्ट हो सकते हैं। एसबीएफसी फाइनेंस के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 1025 करोड़ रुपये तक का है। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स कम से कम 1 लॉट और अधिकतम 13 लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं। आईपीओ की एक लॉट में 260 शेयर हैं। 

यह भी पढ़ें- सीमेंट कारोबार में बढ़ेगा अडानी समूह का दबदबा, इस डील का ऐलान संभव

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

RELATED ARTICLES

Most Popular