ऐप पर पढ़ें
एक और कंपनी का आईपीओ आ रहा है। यह कंपनी इंफोलियन रिसर्च सर्विसेज लिमिटेड है। कंपनी का आईपीओ 29 मई 2023 को खुल रहा है और यह 31 मई तक ओपन रहेगा। इंफोलियन रिसर्च सर्विसेज (Infollion Research Services) आईपीओ के जरिए 21.45 करोड़ रुपये जुटा रही है। कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 80-82 रुपये है।
40 रुपये पहुंचा शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम
इंफोलियन रिसर्च सर्विसेज के शेयरों को ग्रे मार्केट में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। कंपनी का आईपीओ अभी सब्सक्रिप्शन के लिए खुला भी नहीं है और कंपनी के शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम 40 रुपये पहुंच गया है। आईपीओ में अगर इंफोलियन रिसर्च सर्विसेज के शेयर 82 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर अलॉट होते हैं और 40 रुपये का ग्रे मार्केट प्रीमियम बना रहता है तो कंपनी के शेयर 122 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं। यानी, लिस्टिंग वाले दिन ही इनवेस्टर्स को 49 पर्सेंट का फायदा हो सकता है।
यह भी पढ़ें- 400% चढ़ा यह छोटा शेयर, नोमुरा ने खरीदे हैं 1 करोड़ से ज्यादा शेयर
आईपीओ में 1600 शेयरों की एक लॉट
आईपीओ में शेयरों का अलॉटमेंट 5 जून 2023 को फाइनल हो सकता है। वहीं, कंपनी के शेयर 8 जून 2023 को एक्सचेंज में लिस्ट हो सकते हैं। आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स 1 लॉट के लिए अप्लाई कर सकते हैं। एक लॉट में 1600 शेयर हैं। यानी, इनवेस्टर्स को कम से कम 131,200 रुपये का इनवेस्टमेंट करना होगा। हाई नेटवर्थ इंडीविजुअल्स (HNI) 2 लॉट यानी 3200 शेयरों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यानी, HNI को 262,400 रुपये का इनवेस्टमेंट करना होगा।
यह भी पढ़ें- ₹1125 पर आया था IPO, 90% टूटकर ₹125 पर आ गया भाव, Q4 में कंपनी को घाटा
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।