ऐप पर पढ़ें
जोमैटो (Zomato) के शेयर गुरुवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 52 हफ्ते के अपने नए हाई 76 रुपये पर पहुंच गए हैं। साथ ही, फूड डिलीवरी कंपनी के शेयरों ने गुरुवार को अपने IPO प्राइस को छुआ है। जोमैटो के शेयर आईपीओ में 76 रुपये पर लोगों को अलॉट हुए थे। जोमैटो के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 40.55 रुपये है। एक्सपर्ट्स, जोमैटो के शेयरों को लेकर बुलिश हैं और उन्होंने 100 रुपये तक का टारगेट दिया है।
4 महीने में 60% से ज्यादा चढ़ गए जोमैटो के शेयर
जोमैटो (Zomato) के शेयर 4 महीने में 60 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 27 जनवरी 2023 को बीएसई में 46.95 रुपये पर थे। जोमैटो के शेयर 8 जून 2023 को 76 रुपये पर पहुंच गए हैं। बाजार के जानकारों का कहना है कि पिछले 2 साल में जोमैटो के शेयरों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। शेयरों में काफी वोलैटिलिटी रही है। अब कंपनी के शेयरों के लिए कुछ पॉजिटिव न्यूज आई है, क्योंकि कंपनी फिर से अपने आईपीओ प्राइस तक पहुंचने में कामयाब हुई है। यह संभावित टर्नअराउंड की ओर इशारा करता है।
यह भी पढ़ें- टाटा ग्रुप के इस शेयर के लौटे अच्छे दिन, एक दिन में 16% से अधिक उछला
100 रुपये के टारगेट के साथ Buy रेटिंग
विदेशी ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने जोमैटो (Zomato) के शेयरों को बाय रेटिंग दी है। ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के शेयरों के लिए 100 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यानी, मौजूदा लेवल से जोमैटो के शेयर 38 पर्सेंट चढ़ सकते हैं। Emkay ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज ने जोमैटो के शेयरों को बाय रेटिंग के साथ 90 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यानी, कंपनी के शेयरों में 24 पर्सेंट का उछाल आ सकता है। मॉर्गन स्टैनेली ने ओवरवेट रेटिंग के साथ जोमैटो के शेयरों के लिए 85 रुपये का टारगेट दिया है। जबकि, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने 80 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ बाय रेटिंग दी है।
यह भी पढ़ें- डिफेंस का बड़ा ऑर्डर मिलते ही रॉकेट बने शेयर, एक साल में 170% का उछाल
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।