HomeShare MarketIPO के बाद से ही धमाल मचा रहा है ये स्टाॅक, एक्सपर्ट...

IPO के बाद से ही धमाल मचा रहा है ये स्टाॅक, एक्सपर्ट को भरोसा 1045 रुपये तक जाएगा शेयर का भाव; दिया Buy टैग

Aether Industries Share Price: रूस और यूक्रेन युद्ध (Russia Ukraine Conflict) की वजह से शेयर बाजार (Share Market) में उतार और चढ़ाव का दौर जारी है। लेकिन इस मुश्किल समय में भी कुछ स्टाॅक का प्रदर्शन बेहतर रहा है। एथर इंडस्ट्रीज (Aether Industries) भी उसी लिस्ट में शामिल है। इस स्टाॅक की कीमत में पिछले एक महीने के दौरान 54% की उछाल देखने को मिली है। बता दें, कंपनी का आईपीओ जून 2022 में आया था। 

यह भी पढ़ें: 28 रुपये से 500 के पार पहुंचा यह शेयर, राकेश झुनझुनवाला और दमानी ने लगाया है बड़ा दांव

लिस्टिंग के दिन ही किया कमाल 

एथर इंडस्ट्रीज की प्रीमियम लिस्टिंग हुई थी। कंपनी के शेयर में पहले दिन ही 10 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा था। साल 2022 मे एथर इंडस्ट्रीज के अलावा किसी भी कंपनी के स्टाॅक में लिस्टिंग के दिन अपर सर्किट नहीं लगा है। 3 जून को शेयर बाजार में डेब्यू करने वाली एथर इंडस्ट्रीज के स्टाॅक में अबतक 24% की उछाल देखने को मिली है। 19 जुलाई को कंपनी के शेयर का भाव 1006 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। जोकि 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर है। वहीं, आईपीओ प्राइस 642 रुपये से 54% अधिक है। 

कंपनी का आईपीओ 6.26 गुना सब्स्क्राइब किया गया था। एथर इंडस्ट्रीज स्पेशल केमिकल्स का उत्पादन और बेचने का काम करती है। कंपनी का व्यापार भारत के साथ-साथ विदेशों में भी फैला है। 

1045 रुपये तक जाएगा शेयर का भाव! 

ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार कंपनी के शेयर का भाव 1045 रुपये के लेवल तक जा सकता है। साथ ही ब्रोकरेज फर्म ने इसे ‘बाय’ टैग दिया है। अगर इस लेवल तक कंपनी के शेयर का भाव पहुंचा तो यह आईपीओ प्राइस से 62% अधिक होगा। ब्रोकरेज के अनुसार कंपनी 2023 के अंत तक मैन्युफैक्चरिंग कैपसिटी डबल करेगी। 

RELATED ARTICLES

Most Popular