ऐप पर पढ़ें
दिग्गज निवेशक शंकर शर्मा समर्थित कंपनी ड्रोनआचार्य एरियल इनोवेशंस के शेयर की कीमत में बुधवार को करीब 10 प्रतिशत तक की तेजी आई। शेयर बाजार में लिस्टिंग के बाद पहली बार कंपनी ने नतीजों का ऐलान किया है। तिमाही नतीजों से मालूम होता है कि कंपनी को बीते वित्त वर्ष में शानदार मुनाफा हुआ है।
कैसे थे तिमाही नतीजे: FY23 में ड्रोनआचार्य एरियल इनोवेशंस ने FY22 के ₹3.58 करोड़ की तुलना में ₹18.57 करोड़ का राजस्व हासिल किया। यह 417% की वृद्धि को दिखाता है। वहीं, EBITDA वित्त वर्ष 22 में बढ़कर ₹4.99 करोड़ हो गया। FY23 में प्रॉफिट 742% की भारी वृद्धि के साथ ₹3.42 करोड़ हो गया, जबकि FY22 में ₹40.65 लाख था।
बीएसई पर ड्रोनआचार्य का शेयर प्राइस बुधवार को 9.09% चढ़कर ₹157.20 पर बंद हुआ। शेयर दिन के उच्च स्तर ₹158.50 के करीब तक पहुंच गया था। ड्रोनआचार्य का आईपीओ दिसंबर में आया था। इस आईपीओ का इश्यू प्राइस ₹54 पर था। इस आईपीओ ने निवेशकों को मालामाल कर दिया था।
क्या कहा फाउंडर ने: कंपनी के फाउंडर प्रतीक श्रीवास्तव ने कहा-पिछला साल हमारे लिए मील का पत्थर साबित हुआ। हम एक मजबूत व्यवसाय बनाने, अपने कारोबार का विस्तार करने की दिशा में आगे बढ़े हैं। हाल ही में कंपनी ने ड्रोन निर्माण में पायलट चरण को सफलतापूर्वक पूरा करने की घोषणा की।
इसके अलावा, ड्रोनआचार्य ने मेक इन इंडिया कंपनी ग्रिडबॉट्स टेक्नोलॉजी के साथ साझेदारी की है। कंपनी ने एशियाई प्रौद्योगिकी संस्थान के साथ अपनी साझेदारी के माध्यम से थाईलैंड तक विस्तार किया है।