HomeShare MarketIPO की लॉन्चिंग, बिहार-UP में विस्तार, इस दिग्गज कंपनी के तगड़े प्लान

IPO की लॉन्चिंग, बिहार-UP में विस्तार, इस दिग्गज कंपनी के तगड़े प्लान

ऐप पर पढ़ें

Radcliffe Labs ipo: डायग्नोस्टिक प्लेटफॉर्म रेडक्लिफ लैब्स 2025 तक 250 लैब्स और 10,000 कलेक्शन सेंटर्स के साथ अपने परिचालन विस्तार पर जोर दे रही है। इसके साथ कंपनी के संस्थापक और प्रबंध निदेशक धीरज जैन ने बताया कि रैडक्लिफ लैब्स 2025-26 में शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने की तैयारी कर रही है। मतलब ये कि कंपनी का साल 2026 तक आईपीओ लॉन्च होगा।

बता दें कि कंपनी ने 2018 में परिचालन शुरू किया था और इसके पास छोटे शहरों और कस्बों में 81 लैब्स और 2,000 से अधिक कलेक्शन सेंटर हैं। रेडक्लिफ लैब्स ने अब तक आठ करोड़ अमेरिकी डॉलर जुटाए हैं और उसने 2027-28 तक 700 लैब्स और 25,000 कलेक्शन सेंटर बनाने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है। 

बिहार, यूपी में विस्तार: धीरज जैन ने बताया कि उनका लक्ष्य 2025 तक 10,000 कलेक्शन सेंटर और 250 लैब्स तैयार करना है। उन्होंने कहा कि अधिकांश विस्तार उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में टियर-2, टियर-3 और टियर-4 स्थानों पर होगा। इन स्थानों पर डायग्नोस्टिक का बुनियादी ढांचा कम विकसित है। उन्होंने कहा कि कंपनी एआई तकनीक को अपनाने पर भी जोर दे रही है।

जैन ने कहा कि कंपनी पूंजी के लिहाज से अच्छी स्थिति में है, लेकिन रेडियोलॉजी क्षेत्र का विस्तार करने के लिए इस साल के अंत तक या अगले साल वित्त पोषण के एक और दौर पर विचार कर सकती है। उन्होंने कहा कि सूचीबद्ध होने से हमें कारोबार बढ़ाने में मदद मिलेगी। बता दें कि कंपनी में प्रमोटर समूह की लगभग 30 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular