HomeShare MarketIPO की लिस्टिंग के दिन कंपनी के शेयरों में लगा अपर सर्किट,...

IPO की लिस्टिंग के दिन कंपनी के शेयरों में लगा अपर सर्किट, लेकिन फिर डूबे निवेशकों के पैसे 

ऐप पर पढ़ें

शेयर बाजार में आज Indong Tea Company ने अपना डेब्यू किया है। कंपनी की लिस्टिंग के कुछ ही देर बाद इसमें अपर सर्किट लग गया। लेकिन इसके बावजूद भी जिस किसी निवेशक ने आईपीओ को सब्सक्राइब किया होगा और उन्हें शेयर अलॉट हुए होंगे वो अब भी नुकसान में ही होंगे। बता दें, कंपनी बीएसई में 20.80 रुपये पर लिस्ट हुई थी। 

1 शेयर पर 100 रुपये का डिविडेंड दे रही ये कंपनी,रिकॉर्ड डेट आज 

अपर सर्किट के बाद भी नुकसान में क्यों हैं निवेशक? 

कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 26 रुपये था। ऐसे में जिस किसी निवेशक को कंपनी के शेयर अलॉट हुए होंगे उन्हें 1 शेयर के लिए 26 रुपये का भुगतान करना पड़ा होगा। लेकिन कमजोर लिस्टिंग की वजह से निवेशकों को आज जोरदार झटका लगा। कंपनी के शेयर 20.80 रुपये पर ओपर हुए। यानी प्राइस बैंड से 6.20 रुपये कम की कीमत पर इस एसएमई आईपीओ की लिस्टिंग हुई है। लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयरों में तेजी दिखी लेकिन 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगते ही कारोबार रोक दिया गया। यही वजह है कि अपर सर्किट के बाद भी Indong Tea Company के आईपीओ को सब्सक्राइब करने वाले निवेशक नुकसान में हैं। 

तैयार है पैसा? इन 3 कंपनियों के स्टॉक पर आज दांव लगाने का आखिरी मौका 

कंपनी के आईपीओ से जुड़ी डीटेल्स 

Indong Tea Company का आईपीओ 9 फरवरी 2023 को ओपन हुआ था। निवेशकों के पास कंपनी के आईपीओ को 13 फरवरी 2023 तक सब्सक्राइब करने का मौका था। Indong Tea Company की तरफ से शेयरों का अलॉटमेंट 16 फरवरी 2023 को किया गया था। बता दें, Indong Tea Company की लिस्टिंग बीएसई एसएमई में हुई थी। 

RELATED ARTICLES

Most Popular