HomeShare MarketIPO की मजबूत एंट्री, कुछ देर में ही सुस्त पड़ गया शेयर,...

IPO की मजबूत एंट्री, कुछ देर में ही सुस्त पड़ गया शेयर, ऐसा रहा पहला दिन

ऐप पर पढ़ें

फ्रोजन मांस का निर्यात करने वाली कंपनी HMA Agro इंडस्ट्रीज की मंगलवार को शेयर बाजार में एंट्री हुई। शुरुआती कारोबार में शेयर में तेजी रही लेकिन नुकसान के साथ बंद हुआ। मुनाफावसूली से कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर नीचे आ गया। 

बता दें कि कंपनी का शेयर शुरुआत में अपने इश्यू प्राइस 585 रुपये पर 5.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ 615 रुपये पर था। दिन में कारोबार के दौरान यह 14.60 प्रतिशत की बढ़त के साथ 670.45 रुपये पर पहुंच गया था। हालांकि, मुनाफावसूली से कंपनी के शेयर में गिरावट आई और यह अपने निर्गम मूल्य से 0.04 प्रतिशत नीचे 584.75 रुपये पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी के शेयर की शुरुआत इश्यू प्राइस पर 6.83 प्रतिशत की बढ़त के साथ 625 रुपये पर हुई। बाद में यह शुरुआती लाभ को गंवा कर 579.20 रुपये पर बंद हुआ। बीएसई पर कंपनी का एम-कैप 2928 करोड़ रुपये रहा।

एचएमए एग्रो के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को 1.62 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। कंपनी के 480 करोड़ रुपये के आईपीओ में 150 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए और 330 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाई गई। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 555 से 585 रुपये प्रति शेयर था। 

RELATED ARTICLES

Most Popular