ऐप पर पढ़ें
Bonus Stock: शेयर बाजार में अगर किसी अच्छे स्टॉक पर दांव लगाए हैं तो उसे होल्ड करने से परहेज नहीं करना चाहिए। क्योंकि, लॉन्ग टर्म में ये कंपनियां हाई रिटर्न के साथ-साथ बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट आदि का ऐलान करती रहती हैं। श्रीजी ट्रांसलॉजिस्टिक आईपीओ (Shreeji Translogistics IPO) उन्हीं शेयरों में से है। कंपनी ने अपने योग्य निवेशकों को 2 बोनस शेयर भी दे चुकी है। बता दें, कंपनी ने अपनो पोजीशनल निवेशकों को मालामाल कर दिया है।
एक परिणाम ने बदली टाटा के इस शेयर की कीस्मत, उड़ान भरने लगे शेयर
2017 में आया था आईपीओ
श्रीजी ट्रांसलॉजिस्टिक आईपीओ (Shreeji Translogistics IPO) अक्टूबर 2017 में लॉन्च किया गया था। कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 130 रुपये निर्धारित किया गया था। वहीं, लॉट साइज 1000 शेयरों का था। जिस वजह से एक निवेशक को कम से कम 1.30 लाख रुपये का निवेश करना ही पड़ा था।
कंपनी को मिला करोड़ों रुपये का काम, विदेशी निवेशक ने खरीद डाले 45 लाख शेयर, कीमत 10 रुपये से कम
1 शेयर पर 2 बोनस शेयर दे चुकी है कंपनी
अक्टूबर 2019 में श्रीजी ट्रांसलॉजिस्टिक आईपीओ (Shreeji Translogistics IPO) ने अपने योग्य निवेशकों को 1 शेयर पर 1 बोनस शेयर दिया था। ऐसे जिन निवेशकों को आईपीओ के 1000 शेयर अलॉट हुए होंगे उनका शेयर बोनस के बाद 3000 हो गया होगा। वहीं, इस साल फरवरी में श्रीजी ट्रांसलॉजिस्टिक आईपीओ (Shreeji Translogistics IPO) ने अपने शेयरों को 5 हिस्सों में बांट दिया था। जिसके बाद पोजीशनल निवेशकों के पास कुल शेयरों की संख्या 15,000 हजार हो गई है।
8 गुना बढ़ा पैसा
गुरुवार की सुबह बीएसई में श्रीजी ट्रांसलॉजिस्टिक (Shreeji Translogistics IPO) के एक शेयर का भाव 68.70 रुपये था। ऐसे में पिछले 6 साल से इस स्टॉक को होल्ड करने वाले निवेशकों को 1.30 लाख रुपये का पैसा बढ़कर 10.30 लाख रुपये हो गया है। यानी इस दौरान कंपनी ने 8 गुना के लगभग रिटर्न दिया है।