HomeShare MarketIPO आने के बाद बदली कंपनी किस्मत, निवेशकों की हुई छप्पड़फाड़ कमाई 

IPO आने के बाद बदली कंपनी किस्मत, निवेशकों की हुई छप्पड़फाड़ कमाई 

शेयर बाजार में अगर आप सोच-समझकर निवेश करते हैं तो आप कम समय में बड़ा मुनाफा कमा सकते हैं। साल 2021 में Happiest Minds के अनुसार मल्टीबैगर स्टाॅक था। जिसने लिस्टिंग के बाद निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया था। बता दें, इस कंपनी का IPO सितंबर 2020 में आया था तब इश्यू प्राइस 165 रुपये से 166 रुपये था। लेकिन ओपनिंग के वक्त ही शेयर की  कीमतें डबल हो गई थीं। NSE पर एक शेयर की कीमत 350-351 रुपये हो गई थी। 

यह भी पढ़ें: 31 मार्च तक निपटा लें ये 8 जरूरी काम, नहीं तो देना पड़ेगा जुर्माना!

आज Happiest Minds के एक शेयर की कीमत 1,222 रुपये प्रति शेयर है। इश्यू प्राइस से अगर ताजा कीमतों की तुलना करें तो करीब 575 रुपये की उछाल देखी गई है। ऐसे में अगर किसी निवेशक ने एक लाॅट खरीदा यानी 14,940 रुपये का निवेश किया होगा तो आज वह बढ़कर एक लाख रुपये हो गया होगा। वहीं, अगर किसी निवेशक ने इस कंपनी में लिस्टिंग के दिन पैसा लगाया होगा तो आज वह तीन गुना हो गया होगा। 

संबंधित खबरें

शेयरों में कैसे हुई वृद्धि 

पिछले एक साल की अगर बात करें तो इस कंपनी के एक शेयर का भाव 522 रुपये से बढ़कर 1122 रुपये हो गया है। यानी इस दौरान करीब 115 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला। हालांकि, पिछले 6 महीने की अगर बात करें तो इसमें बिकवाली देखने को मिली। इस दौरान एक शेयर का भाव 1422 रुपये से गिरकर 1122 रुपये के भाव पर आ गया। यानी करीब 21% की गिरावट देखी गई है। वहीं, पिछले एक महीने में शेयर का भाव 975 रुपये से बढ़कर 1121 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। 15 प्रतिशत का इजाफा इस दौरान देखा गया। 

RELATED ARTICLES

Most Popular