HomeShare MarketiPhone बनाने वाली कंपनी फॉक्सकॉन ने बेंगलुरु में 300 करोड़ रुपये में...

iPhone बनाने वाली कंपनी फॉक्सकॉन ने बेंगलुरु में 300 करोड़ रुपये में खरीदी जमीन 

ऐप पर पढ़ें

ताइवान की दिग्गज इलेक्ट्रॉनिक्स फॉक्सकॉन (Foxconn) ने बेंगलुरु के बाहरी इलाके में जमीन का एक बड़ा हिस्सा खरीदा है। इसकी कीमत 300 करोड़ रुपये है। यह कंपनी आईफोन (iphone) बनाने वाली एप्पल (Apple) के लिए iPhone बनाती है। आईफोन सप्लायर फॉक्सकॉन ने मंगलवार को एक फाइलिंग में कहा कि यह कदम चीन से दूर हटकर उत्पादन में विविधता लाने के लिए है। लंदन स्टॉक एक्सचेंज को दिए एक बयान में फॉक्सकॉन ने बेंगलुरु हवाई अड्डे के पास देवनहल्ली में 1.2 मिलियन वर्ग मीटर (13 मिलियन वर्ग फुट) जमीन अधिग्रहण की घोषणा की।

इस जमीन के लिए फॉक्सकॉन की सब्सिडियरी कंपनी होन हाई टेक्नोलॉजी इंडिया मेगा डेवलपमेंट तीन अरब रुपये  (37 मिलियन डॉलर) का भुगतान कर रही है।फॉक्सकॉन ऑफिशियली होन हाई प्रिसिजन इंडस्ट्री के नाम से भी जानी जाती है। यह दुनिया की सबसे बड़ी कांट्रैक्ट इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरर और Apple iPhones की एक प्रमुख असेंबलर है। तमिलनाडु में अपने संयंत्र में फॉक्सकॉन 2019 से भारत में Apple हैंडसेट का निर्माण कर चुका है।

 चीन को कड़ी टक्कर देने की टाटा ग्रुप की तैयारी, खरीदने जा रहा भारत में आईफोन बनाने वाली कंपनी

इसके अलावा फॉक्सकॉन की एक अन्य यूनिट वियतनाम के न्घे एन प्रांत में 480,000 वर्ग मीटर साइट के लिए जमीन अधिग्रहण करने जा रही है। बता दें भारत में Apple का विस्तार विनिर्माण पीएम मोदी की “मेक इन इंडिया” रणनीति को बढ़ावा देता है, जिसके तहत उन्होंने विदेशी व्यवसायों से दक्षिण एशियाई राष्ट्र में सामान बनाने का आग्रह किया है। एप्पल भारत में अपना जोर लगा रही है और मुख्य कार्यकारी टिम कुक ने पिछले महीने दुनिया के सबसे अधिक आबादी वाले देश में अपने पहले दो रिटेल स्टोर खोले।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular