ऐप पर पढ़ें
स्मॉलकैप कंपनी इंटेग्रा एसेंशिया के शेयरों में पिछले 3 साल में ताबड़तोड़ तेजी आई है। कंपनी के शेयर 33 पैसे से बढ़कर 7 रुपये के पार पहुंच गए हैं। इंटेग्रा एसेंशिया (Integra Essentia) के शेयरों ने इस अवधि में 2200 पर्सेंट से ज्यादा रिटर्न दिया है। कंपनी अपने निवेशकों को एक और बड़ा तोहफा देने की तैयारी में है। इंटेग्रा एसेंशिया अपने इनवेस्टर्स को बोनस शेयर का तोहफा दे सकती है। कंपनी जल्द ही इस बारे में बड़ा ऐलान कर सकती है।
27 नवंबर की बोर्ड मीटिंग में हो सकता है फैसला
इंटेग्रा एसेंशिया (Integra Essentia) ने स्टॉक एक्सचेंजों को बताया है कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की सोमवार 27 नवंबर को मीटिंग होनी है। इस मीटिंग में निवेशकों को बोनस शेयर देने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है। इसके अलावा, बोर्ड मीटिंग में फंड जुटाने की भी मंजूरी मिल सकती है। कंपनी सिक्योरिटीज इश्यू करके, कन्टवर्टिबल इंस्ट्रूमेंट्स या किसी दूसरे माध्यम से फंड जुटा सकती है।
यह भी पढ़ें- 10000 करोड़ रुपये तक जुटाने की तैयारी में मुकेश अंबानी की यह कंपनी
3 साल में कंपनी के शेयरों में 2200% का उछाल
इंटेग्रा एसेंशिया (Integra Essentia) के शेयरों में पिछले 3 साल में 2203 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 27 नवंबर 2020 को 33 पैसे पर थे। इंटेग्रा एसेंशिया के शेयर 20 नवंबर 2023 को 7.60 रुपये पर पहुंच गए हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 3 साल पहले इंटेग्रा एसेंशिया के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने इनवेस्टमेंट को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में इन शेयरों की वैल्यू 23.03 लाख रुपये होती। इंटेग्रा एसेंशिया के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 9.35 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 5.10 रुपये है।
यह भी पढ़ें- कंपनी को लेकर आई खबर, ‘मालिक’ के फैसले से बढ़ेगा निवेशकों का विश्वास!