HomeShare MarketInfosys ने की अपने ही शेयर बेचने की शुरुआत, ₹1900 के पार...

Infosys ने की अपने ही शेयर बेचने की शुरुआत, ₹1900 के पार जाएगा भाव!

ऐप पर पढ़ें

देश की दिग्गज आईटी कंपनी Infosys ने शेयर बायबैक ऑफर की शुरुआत कर दी है। बीते 7 दिसंबर से शुरू हुआ बायबैक ऑफर 6 जून, 2023 तक जारी रहेगा। इसके तहत कंपनी निवेशकों को अपने शेयर बेच रही है।

शेयर का क्या है हाल: हालांकि, बायबैक ऑफर के शुरू होने के बाद से Infosys के शेयर में बहुत ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं दिख रहा है। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को Infosys का शेयर भाव मामूली बढ़त के साथ 1610 रुपये के पार कारोबार कर रहा था। वहीं, ब्रोकरेज एयूएम कैपिटल ने शेयर का टारगेट प्राइस 1930 रुपये से ज्यादा रखा है। एयूएम कैपिटल के मुताबिक अगले 9-12 महीनों की अवधि में शेयर का भाव ₹1937 तक जा सकता है। यह वर्तमान शेयर भाव के मुकाबले 300 रुपये से भी ज्यादा के फायदे को दिखाता है।

बायबैक ऑफर की डिटेल: Infosys का बायबैक ऑफर ₹9300 करोड़ कीमत का है। ऑफर के पहले दिन यानी 7 दिसंबर को Infosys ने लगभग ₹202 करोड़ मूल्य के इक्विटी शेयर खरीदे। इंफोसिस का कुल बायबैक प्रस्ताव 5.02 करोड़ इक्विटी शेयरों से अधिक होगा। Infosys के ऑफर के तहत बायबैक प्राइस ₹1,850 प्रति शेयर से अधिक नहीं होना चाहिए। कंपनी के मुताबिक बायबैक से Infosys को अपने शेयरधारकों को सरप्लस कैश लौटाने में मदद मिलेगी।

Infosys के शेयर बायबैक में कैसे हिस्सा लें?
पिछले महीने, Infosys शेयर बायबैक पर अपने ब्लॉग में आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने कहा था कि चूंकि बायबैक ओपन मार्केट का है, इसलिए किसी विशेष भागीदारी की आवश्यकता नहीं है। कोई भी इक्विटी शेयरधारक जो अपने डीमैट खाते में इंफोसिस के शेयरों का मालिक है, बायबैक में भाग लेने के लिए पात्र है।

एक शेयरधारक बायबैक में हिस्सा लेने की योजना बना रहा है, उन्हें केवल अपने ब्रोकर को उस इक्विटी शेयर के बारे में सूचित करना होगा जिसे वे बेचना चाहते हैं। जब भी कंपनी बायबैक प्लान के तहत बाय ऑर्डर देती है तो ब्रोकर एक सेल ऑर्डर देता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular