ऐप पर पढ़ें
TIME मैगजीन और ऑनलाइन डेटा प्लेटफॉर्म Statista ने आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी इंफोसिस लिमिटेड को बड़ा खिताब दिया है। इस कंपनी को दुनिया की टॉप 100 सर्वश्रेष्ठ कंपनियों की सूची में जगह दी है। इस सूची में शामिल होने वाली इंफोसिस एकमात्र भारतीय कंपनी है।
क्या है रैंकिंग
इस सूची में इंफोसिस को 64वां स्थान मिला है। टॉप 100 की सूची में अमेरिका की आईटी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट, ऐप्पल, अल्फाबेट (Google की पैरेंट कंपनी) और मेटा प्लेटफॉर्म (पूर्व में फेसबुक) जैसी तकनीकी कंपनियां शीर्ष पर थीं। यह रैंकिंग राजस्व वृद्धि, कर्मचारी संतुष्टि सर्वेक्षण और मजबूत पर्यावरण, सामाजिक और कॉर्पोरेट प्रशासन (ईएसजी या स्थिरता) डेटा के फार्मूले पर आधारित थी। रैंकिंग से पता चला कि तेजी से आगे बढ़ने वाली तकनीकी और व्यावसायिक सेवा कंपनियां उन निर्माताओं, उपभोक्ता सामान कंपनियों को हटा रही हैं जो कभी वैश्विक अर्थव्यवस्था को चलाती थीं।
इंफोसिस के अलावा, सात अन्य भारतीय कंपनियों का नाम TIME की सूची में शामिल है। इसमें कुल 750 कंपनियां शामिल थीं। विप्रो लिमिटेड को 174वें स्थान पर, महिंद्रा ग्रुप को 210वें, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड को 248वें, एचसीएल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड को 262वें, एचडीएफसी बैंक को 418वें, डब्ल्यूएनएस ग्लोबल सर्विसेज को 596वें और आईटीसी लिमिटेड को 672वें स्थान पर रखा गया है।