प्राइवेट सेक्टर की कंपनी टाटा स्टील ने रूस के साथ कारोबार बंद करने की घोषणा की है। रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच कंपनी ने यह कदम उठाया है। टाटा स्टील से पहले देश की दिग्गज आईटी कंपनी इन्फोसिस ने भी रूस से कारोबार समेटने का ऐलान किया था।
क्या कहा टाटा स्टील ने: कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि टाटा स्टील का रूस में न तो कोई परिचालन नहीं है, न ही वहां उसके कर्मचारी हैं। हमने रूस के साथ कारोबार बंद करने का फैसला सोच-विचार कर किया है। टाटा स्टील ने कहा कि कारोबारी निरंतरता के लिए कंपनी के भारत, ब्रिटेन और नीदरलैंड के सभी इस्पात विनिर्माण संयंत्रों ने कच्चे माल की वैकल्पिक आपूर्ति का प्रबंध किया है।
ये पढ़ें-300 रुपए के पार जाएगा Tata की कंपनी का शेयर, एक्सपर्ट की सलाह-अभी खरीद लो
संबंधित खबरें
इससे उनकी रूस पर निर्भरता समाप्त हो गई है। कंपनी रूस से अपने विभिन्न परिचालनों के लिए रूस से सीमित मात्रा में कोयला खरीदा है। हाल ही में, इंफोसिस ने रूस से कारोबार को समेटने का ऐलान किया था। आपको बता दें कि पश्चिमी सहयोगी देशों ने भारत से युद्ध के खिलाफ बोलने का आह्वान किया है। कई पश्चिमी कंपनियां रूस से हट गई हैं।