भारत की दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस लिमिटेड के मुनाफे में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। बीते वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में इंफोसिस का शुद्ध लाभ 12 फीसदी बढ़कर 5,686 करोड़ रुपए हो गया है। एक साल पहले इसी तिमाही में शुद्ध लाभ 5,076 करोड़ रुपए था।
इसके अलावा बीते वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में इंफोसिस का रेवेन्यू 22.7 फीसदी बढ़कर 32,276 करोड़ रुपए हो गया। एक साल पहले की इसी अवधि में ये 26,311 करोड़ रुपए था। इंफोसिस के ऑपरेटिंग मार्जिन की बात करें तो 21.5 फीसदी रहा।
इंफोसिस ने पिछले वित्त वर्ष में 85,000 फ्रेशर्स को काम पर रखा है और चालू वित्त वर्ष में 50,000 से ज्यादा लोगों की भर्ती होने वाली है।
संबंधित खबरें
16 रुपए का डिविडेंड देगी कंपनी: इसके साथ ही इंफोसिस बोर्ड ने 31 मार्च, 2022 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए 16 रुपए प्रति इक्विटी शेयर के डिविडेंड की सिफारिश की है। डिविडेंड वो हिस्सा है, जो कंपनी मुनाफे में से अपने निवेशकों को देती है।
ये पढ़ें-13 रुपए के शेयर का कमाल, निवेशकों को 2 साल के भीतर दिया 30 गुना ज्यादा रिटर्न
नतीजों से पहले इंफोसिस का शेयर भाव 1748.65 रुपए था। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को शेयर के भाव में 0.41 फीसदी बढ़ोतरी हुई है। कंपनी का मार्केट कैपिटल 7,35,611 करोड़ रुपए है।