ऐप पर पढ़ें
Divgi Torqtransfer IPO: ऑटो पार्ट्स निर्माता Divgi Torqtransfer का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) आगामी 1 मार्च को लॉन्च होने वाला है। इस आईपीओ के इश्यू प्राइस से लिस्टिंग तक की तारीख की जानकारी सामने आ गई है। इस आईपीओ से आईटी कंपनी इंफोसिस के को-फाउंडर नंदन नीलेकणि के फैमिली ट्रस्ट NRJN को 370 प्रतिशत का भारी रिटर्न मिल सकता है। दरअसल, NRJN ट्रस्ट Divgi Torqtransfer के 14.4 लाख शेयर बेचेगा। बता दें कि NRJN ट्रस्ट के पास Divgi Torqtransfer में 23.94 लाख शेयर या 8.7 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (आरएचपी) के मुताबिक नंदन नीलेकणि के NRJN फैमिली ट्रस्ट ने 125.28 रुपये प्रति शेयर के भाव पर Divgi Torqtransfer का अधिग्रहण किया था। इस हिसाब से 18 करोड़ रुपये का निवेश होता है। अगर आईपीओ निवेशकों को ₹590 के अपर प्राइस बैंड पर आवंटित किए जाते हैं तो NRJN ट्रस्ट ₹66.98 करोड़ का लाभ कमाएगी, जो कि ₹18 करोड़ के उनके निवेश का 370 प्रतिशत रिटर्न है।
यह भी पढ़ें– IT रेड के बाद बिखर गया इस कंपनी का शेयर, 27% टूटा भाव, 52 हफ्ते का सबसे बुरा परफॉर्मेंस
क्या है प्राइस बैंड
Divgi Torqtransfer के आईपीओ का प्राइस बैंड ₹560-₹590 है। रिटेल निवेशकों के लिए यह आईपीओ 1 मार्च को खुलकर 3 मार्च को बंद होने वाला है। वहीं, एंकर निवेशक 28 फरवरी को दांव लगा सकेंगे। करीब ₹412 करोड़ के आईपीओ में ₹180 करोड़ का एक नया इश्यू शामिल है। इसके अलावा ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के जरिए 39.34 लाख इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे।
99% टूटकर 5 रुपये पर आ गया यह शेयर, MD के इस्तीफे के बाद शेयरों में तूफानी तेजी
बता दें कि ओमान इंडिया ज्वाइंट इन्वेस्टमेंट फंड II, NRJN फैमिली ट्रस्ट, भारत भालचंद्र दिवगी और संजय भालचंद्र दिवगी अपने शेयर बेच रहे हैं। इंगा वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड और इक्विरस कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड आईपीओ के प्रमुख प्रबंधक हैं। वित्त वर्ष 22 में Divgi Torqtransfer का शुद्ध लाभ पिछले वर्ष ₹38.04 करोड़ के मुकाबले ₹46.15 करोड़ रहा।