HomeShare MarketIndian Railways: रेलवे ने वापस लिया वापस लिया सर्विस चार्ज का फैसला,...

Indian Railways: रेलवे ने वापस लिया वापस लिया सर्विस चार्ज का फैसला, चेक करें चाय, कॉफी और खाने की नई रेट लिस्ट 

भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने आखिरकार ऑन बोर्ड सर्विस चार्ज के फैसले को वापस ले लिया है। इसका अर्थ हुआ कि अब प्रीमियम ट्रेनों अगर यात्री टिकट बुक करते खाना ऑर्डर नहीं करता है तो उसे ट्रेन में पहुंचकर ब्रेकफास्ट, डिनर और लंच ऑर्डर करने पर कोई भी अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा। इससे पहले के ऑर्डर में कहा गया था कि अगर प्रीमियम ट्रेन जैसे शताब्दी, दुरोंतो में सफर करने वाले यात्री टिकट बुक करते वक्त खाने का ऑर्डर नहीं देते हैं तो ट्रेन में पहुंचकर ऑर्डर देने पर उन्हें 50 रुपये अतिरिक्त शुल्क देना होगा।

यह भी पढ़ें: 36 पैसे के शेयर ने दिया 6,64,900% का रिटर्न, एक लाख का बना दिया 65 करोड़ रुपये

20 रुपये में मिलेगी चाय 

आईआरसीटी (IRCTC) के नए सर्कुलर में कहा गया है कि खाने पर ऑन बोर्ड चार्ज को हटा लिया गया है। वहीं, चाय या काफी 20 रुपये में मिलेगी। ऑन बोर्ड चार्ज की वजह से राजधानी, दुरोंतो या शताब्दी में टिकट बुक करते चाय का ऑर्डर नहीं देने वाले यात्रियों को ट्रेन में पहुंचकर ऑर्डर पर 70 रुपये देने पड़ते। लेकिन अब नए सर्कुलर में इसे वापस ले लिया गया है। 

समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए एक अधिकारी ने कहा, ‘सर्विस चार्ज हटाने का फैसला सिर्फ चाय और काॅफी में ही दिखेगा। वहीं, ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर पर सर्विस चार्ज को उसी भोजन खर्च मे जोड़ दिया गया है।’ 

अब कितना लगेगा चार्ज? 

ब्रेकफास्ट और लंच के लिए 155 रुपये, 235 रुपये और 140 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, शाम के स्नैक्स के लिए 105 रुपये, 185 रुपये और 90 रुपये खर्च करने होंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular