HomeShare MarketIndia forex reserves drop by 462 million dollar above 590 billion dollar...

India forex reserves drop by 462 million dollar above 590 billion dollar rbi data – Business News India – इकोनॉमी के मोर्चे पर झटका, विदेशी मुद्रा भंडार में आई बड़ी गिरावट, बिजनेस न्यूज

ऐप पर पढ़ें

RBI News: देश का विदेशी मुद्रा भंडार 10 नवंबर को समाप्त सप्ताह में 46.2 करोड़ डॉलर घटकर 590.32 अरब डॉलर रह गया। इससे पिछले सप्ताह देश का कुल मुद्रा भंडार 4.67 अरब डॉलर बढ़कर 590.78 अरब डॉलर पर पहुंच गया था। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। 
    
अक्टूबर, 2021 में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंचा था। लेकिन पिछले साल वैश्विक घटनाक्रम से पैदा हुए दबाव के बीच आरबीआई ने रुपये की विनिमय दर में गिरावट को रोकने के लिए इस पूंजी भंडार का उपयोग किया था जिससे विदेशी मुद्रा भंडार में कमी आई।

क्या कहते हैं आंकड़े: रिजर्व बैंक के साप्ताहिक आंकड़ों की मानें तो 10 नवंबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा विदेशी मुद्रा आस्तियां 10.8 करोड़ डॉलर बढ़कर 522 अरब डॉलर से अधिक हो गईं। डॉलर में अभिव्यक्त की जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं में घट-बढ़ के प्रभावों को भी शामिल किया जाता है। गोल्ड भंडार का मूल्य 60.8 करोड़ डॉलर घटकर 45.51 अरब डॉलर रह गया।
    
आंकड़ों के मुताबिक विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 3.6 करोड़ डॉलर बढ़कर 18.01 अरब डॉलर हो गया। सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास रखा देश का मुद्रा भंडार 30 लाख डॉलर बढ़कर 4.79 अरब डॉलर हो गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular