ICICI बैंक, एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), पंजाब नेशनल बैंक (PNB) और बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहकों के लिए बड़ी अपडेट है। HDFC बैंक ने अपनी बेंचमार्क लोन रेट को 0.05 प्रतिशत बढ़ा दिया है। नई दरें 1 जून से प्रभावी रहेंगी। इस फैसले के बाद बैंक के ग्राहकों की EMI पहले की तुलना में बढ़ जाएगी। बता दें, पिछले एक महीने के दौरान यह तीसरी बार है जब एचडीएफसी बैंक ने रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट्स (RPLR) में इजाफा किया है। वहीं, पंजाब नेशनल बैंक ने बुधवार को MCLR में 0.15 प्रतिशत का इजाफा किया है।
यह भी पढ़ें: 1 रुपये से कम के इस शेयर से हुई छप्परफाड़ कमाई
पंजाब नेशनल बैंक ने की नई दरें क्या होंगी?
अब पीएनबी का एक वर्षीय एमसीएलआर 7.25 प्रतिशत से बढ़कर 7.40 प्रतिशत हो गया है। बैंक के अधिकांश कर्ज एमसीएलआर पर ही आधारित होते हैं लिहाजा उन कर्जों की किस्तें भी अब बढ़ जाएंगी। इसी तरह एक दिन, एक महीना और तीन महीना वाला एमसीएलआर 0.15 प्रतिशत बढ़कर क्रमशः 6.75 प्रतिशत, 6.80 प्रतिशत और 6.90 प्रतिशत हो गया है। वहीं छह महीने का एमसीएलआर बढ़कर 7.10 प्रतिशत हो गया है। इसी के साथ तीन वर्षीय एमसीएलआर भी 0.15 प्रतिशत बढ़कर 7.70 प्रतिशत हो गया है।
ICICI बैंक ने भी MCLR में किया परिवर्तन
पंजाब नेशनल बैंक के अलावा ICICI बैंक ने भी MCLR में परिवर्तन किया है। बैंक ने इसकी जानकारी वेबसाइट पर दी है। नई दरें 1 जून 2022 से लागू रहेंगी।
संबंधित खबरें
बैंक ऑफ इंडिया ने भी MCLR में किया संशोधन