HomeShare MarketICICI Bank के बाद अब इस बैंक ने FD की दरों में...

ICICI Bank के बाद अब इस बैंक ने FD की दरों में किया बदलाव, चेक करें लेटेस्ट रेट

आईसीआईसीआई बैंक के बाद एक और प्राइवेट बैंक ने फिक्सड डिपॉजिट की दरों में बदलाव किया है। फेडरल बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी की दरों में संशोधन किया है। बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार नई दरें 16 मई 2022 से लागू रहेंगी। बैंक की तरफ से 7 दिन से 2223 दिन और उससे अधिक समय के एफडी पर 2.65 प्रतिशत से 5.75% ब्याज ग्राहकों मिेलेगा। वहीं, सीनियर सिटीजन को 3.15% से 6.40% ब्याज मिलेगा।

यह भी पढ़ें: टाटा समूह के इस स्टाॅक का कमाल, दो साल में निवेशकों का पैसा हुआ डबल

बैंक की तरफ़ से 7 दिन से 29 दिन के एफडी पर बैंक 2.50 प्रतिशत ब्याज दे रहा है। बैंक की तरफ से 15 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया गया है। वहीं, 30 दिन से 45 दिन के एफडी पर बैंक की तरफ से 25 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया गया है। जिसके बाद नई दर बढ़कर 3.25% प्रतिशत हो गई है। 46 दिन से 90 दिन के एफडी पर अब बैंक की तरफ से 3.75% ब्याज मिलेगा। आइए चेक करते हैं लेटेस्ट रेट-

7 दिन से 29 दिन के एफडी पर- 2.65% ब्याज

30 दिन से 45 दिन के एफडी पर- 3.25% ब्याज

संबंधित खबरें

46 दिन से 60 दिन के एफडी पर – 3.75% ब्याज

61 दिन से 90 दिन के एफडी पर- 3.75% ब्याज

91 दिन से 119 दिन के एफडी पर- 4.00% ब्याज

120 दिन से 180 दिन के एफडी पर- 4.25% ब्याज

181 दिन से 270 दिन के एफडी पर-  4.50% ब्याज

271 दिन से अधिक लेकिन एक साल से कम के एफडी पर- 4.75% ब्याज

1 साल से549 दिन तक के एफडी पर – 5.40% ब्याज

550 दिन के एफडी पर- 5.50% ब्याज

RELATED ARTICLES

Most Popular