HomeShare MarketICICI का कस्टमर्स को दिवाली गिफ्ट! अब जमा पैसे पर मिलेगा 6.60%...

ICICI का कस्टमर्स को दिवाली गिफ्ट! अब जमा पैसे पर मिलेगा 6.60% ब्याज

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से रेपो रेट बढ़ाने के बाद अब सरकारी और निजी क्षेत्र के कई बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की दरों में बदलाव किया है। इसी सिलसिले में ICICI Bank ने भी एफडी के दाम में बढ़ोतरी की है और ग्राहकों को दिवाली से पहले काफी राहत पहुंचाई है। अगर आप भी ICICI Bank के ग्राहक हैं तो आपको पहले के मुकाबले ज्यादा रिटर्न मिलेगा। ICICI Bank ने 2 करोड़ रुपये से कम की सिलेक्टेड एफडी पर ब्याज दरों में इजाफा किया है। बैंक अब 7 दिन से 10 साल की एफडी पर ग्राहकों को 3 पर्सेंट से 6.10 पर्सेंट का ब्याज देगा। आइए जानते हैं कि बैंक की ओर से किस टेन्योर के ब्याज दरों बदलाव किया गया है। 

यह भी पढ़ें-Bitcoin और Ether में 2% तक गिरावट, ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप 1 ट्रिलियन डॉलर के नीचे

ICICI Bank की नई एफडी रेट्स
ICICI Bank 7 दिन से 29 दिन की एफडी पर 3.50 पर्सेंट और 30 दिन से 60 दिन की एफडी पर 3.50 पर्सेंट  का ब्याज देना जारी रखेगा। वही बैंक 61 दिन से 90 दिन की एफडी पर 25 बेसिस प्वाइंट अधिक 3.75 पर्सेंट, 91 दिन से 184 दिन की एफडी पर 4.25 पर्सेंट, 185 दिन से लेकर 1 साल से कम की एफडी पर 5 पर्सेंट, 1 साल से 2 साल की एफडी पर 5.80 पर्सेंट, 2 साल 1 दिन से 3 साल की एफडी पर 6 पर्सेंट और 3 साल 1 दिन से लेकर 5 साल की एफडी पर 6.20 पर्सेंट का ब्याज देगा।

यह भी पढ़ें-दिवाली से पहले खुशखबरी! इन बैंकों में FD पर मिलेगा 7% ब्याज, चेक करें डिटेल्स

सीनियर सिटीजन को मिलेगा 6.60 पर्सेंट का ब्याज
ब्याज दरों में इजाफे के बाद बैंक 5 साल 1 दिन से लेकर 10 साल की एफडी पर 10 बेसिस प्वाइंट अधिक 6.10 पर्सेंट का ब्याज देगा वहीं 5 साल की एफडी पर बैंक 6.20 पर्सेंट का ब्याज देगा। दूसरी ओर बैंक अपने 60 साल से अधिक की आयु के सीनियर सिटीजन को 6.60 पर्सेंट का ब्याज देगा। बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, बैंक की ओर से बढ़ाई गई ये ब्याज दरें 18 अक्टूबर 2022 से लागू हो गई हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular