HomeShare MarketHUL को GST नोटिस, निवेशकों में हड़कंप, ताबड़तोड़ बेचे शेयर

HUL को GST नोटिस, निवेशकों में हड़कंप, ताबड़तोड़ बेचे शेयर

ऐप पर पढ़ें

रोजमर्रा के उत्पाद (एफएमसीजी) बनाने वाली प्रमुख कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) को पांच राज्यों के अधिकारियों से कुल 447.5 करोड़ रुपये के जीएसटी मांग तथा जुर्माना नोटिस मिले हैं। एचयूएल ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि इन आदशों के खिलाफ अपील की जा सकती है और कंपनी इसका आकलन करेगी।

कंपनी को पिछले सप्ताह शुक्रवार और शनिवार को जीएसटी क्रेडिट की अस्वीकृति, प्रवासियों को दिए जाने वाले भत्ते सहित वेतन आदि जैसे मुद्दों पर विभिन्न राज्यों के जीएसटी अधिकारियों से पांच नोटिस मिले। एचयूएल के अनुसार इन जीएसटी मांगों तथा जुर्माना आदेश का कंपनी की कि वित्तीय स्थिति, संचालन या कंपनी की अन्य गतिविधियों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

शेयर का हाल: सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को कंपनी के शेयर में गिरावट आई। यह शेयर 2 फीसदी लुढ़क कर 2606.00 रुपये तक आ गया। कारोबार के दौरान शेयर की कीमत 2654.85 रुपये के हाई तक पहुंच गई। कंपनी का मार्केट कैप 6 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का है।

एलआईसी को 806 करोड़ रुपये का जीएसटी नोटिस मिला 
इससे पहले भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने सोमवार को कहा कि कर अधिकारियों ने वित्त वर्ष 2017-18 के लिए कथित तौर पर जीएसटी का कम भुगतान करने के लिए उसे लगभग 806 करोड़ रुपये की मांग का नोटिस भेजा है। कंपनी को महाराष्ट्र राज्य के लिए ब्याज और जुर्माने के साथ जीएसटी संग्रह के लिए आदेश मिला है।

एशियन पेंट्स को नोटिस
एशियन पेंट्स को 13.83 करोड़ रुपये की जीएसटी मांग और 1.38 करोड़ रुपये के जुर्माने को लेकर नोटिस मिला है। पेंट बनाने वाली कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि चेन्नई स्थित राज्य कर के उपायुक्त की तरफ से यह मांग नोटिस 2017-18 के लिए इनपुट कर क्रेडिट में विसंगति को लेकर मिला है।  कर आदेश केंद्रीय माल एवं सेवा कर कानून, 2017 और तमिलनाडु माल एवं सेवा कर कानून, 2017 के संबंधित प्रावधानों के तहत किया गया। 

RELATED ARTICLES

Most Popular