ऐप पर पढ़ें
देश की दिग्गज एफएमसीजी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड ने एक बड़ी डील का ऐलान किया है। कंपनी ने 51% शेयरहोल्डिंग के साथ दो किश्तों में जीवी वेंचर्स (Oziva) के 100% अधिग्रहण की योजना की जानकारी दी है। वहीं, दूसरी किश्त में 49% हिस्सेदारी के अधिग्रहण करने की योजना है।
हिंदुस्तान यूनिलीवर के निदेशक मंडल ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि दूसरी किश्त का अधिग्रहण 3 साल बाद होगा। जीवी वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड (Oziva) और न्यूट्रिशनलैब प्राइवेट लिमिटेड (वेलबीइंग न्यूट्रिशन) में रणनीतिक निवेश के जरिए हिंदुस्तान यूनिलीवर हेल्थ एंड वेलबीइंग सेगमेंट में एंट्री लेगी। आपको बता दें कि Oziva को 2016 में स्थापित किया गया था, जो लाइफस्टाइल प्रोटीन, हेयर और ब्यूटी और महिलाओं के हेल्थ से जुड़े प्रोडक्ट पर ध्यान केंद्रित करता है।
शेयर का भाव: हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड के शेयर गुरुवार को ₹2700 पर बंद हुए, जो पिछले बंद ₹2707.35 से 0.27% कम हैं। साल दर दिन के आधार पर स्टॉक 2022 में अब तक 14.34% रिटर्न दे चुका है। इसका मार्केट कैप ₹6,34,695 करोड़ है।