HomeShare MarketHonasa Consumer Ltd stock rises 13 percent after one news - 1...

Honasa Consumer Ltd stock rises 13 percent after one news – 1 खबर ने निवेशकों को किया गदगद, 13% चढ़ गया शेयर, इसी महीने आया था IPO , बिजनेस न्यूज

ऐप पर पढ़ें

मामाअर्थ की पैरेंट कंपनी होनसा कंज्यूमर लिमिटेड (Honasa Consumer Ltd) के शेयरों की कीमतों में आज करीब 13 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। जिसके बाद बीएसई में कंपनी के शेयरों का भाव 374.95 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। हालांकि, बाजार बंद होने के समय में कंपनी के शेयर लुढ़क कर 350.45 रुपये के लेवल पर आ गए थे। कंपनी के शेयरों में अचानक आई इस तेजी के पीछे की वजह क्वार्टर रिजल्ट है। 

डिफेंस सेक्टर की कंपनी के शेयरों में लगा अपर सर्किट, 42 करोड़ रुपये के काम की वजह से शेयरों की मची लूट 

क्या है पूरा मामला 

कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि सितंबर तिमाही के नतीजे 22 नवंबर दिन बुधवार को जारी किए जाएंगे। कंपनी की तरफ से क्वार्टर रिजल्ट शाम 5 बजे घोषित किया जाएगा। इस खबर ने आज स्टॉक को बुलिश बना दिया है। 

2 नवंबर को आया था IPO

होनसा कंज्यूमर का आईपीओ 31 अक्टूबर 2023 को ओपन हुआ था। निवेशकों के पास इस आईपीओ को सब्सक्राइब करने के लिए 2 नवंबर 2023 तक का मौका था। कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 308 रुपये से 324 रुपये था। एक निवेशक को तब कम से कम 14,904 रुपये का दांव लगाना पड़ा था। 

यह भी पढ़ेंः अडानी ग्रुप के इस कंपनी को लेकर आई बड़ी खबर, ‘मालिक’ के इस फैसले से बढ़ेगा निवेशकों का विश्वास 

होनसा कंज्यूमर लिमिटेड के आईपीओ में कंपनी एंकर निवेशकों के जरिए 765.20 करोड़ रुपये जुटाने में सफल रही थी। बता दें, शेयर बाजार में कंपनी की लिस्टिंग 7 नवंबर को हुई थी। 

RELATED ARTICLES

Most Popular