HomeShare MarketHero Motocorp के निवेशकों के लिए गुड न्यूज, जून तिमाही में कंपनी...

Hero Motocorp के निवेशकों के लिए गुड न्यूज, जून तिमाही में कंपनी के किया दमदार प्रदर्शन

ऐप पर पढ़ें

दोपहिया वाहन मैन्युफैक्चरर हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में नेट प्रॉफिट (Net profit) सालाना आधार पर 19.63 प्रतिशत बढ़कर 700.54 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 585.58 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था।

आईपीओ ने किया कमाल, 2 बोनस शेयर दे चुकी है कंपनी, 8 गुना बढ़ा निवेशकों का पैसा 

हीरो मोटोकॉर्प ने शेयर बाजार को बताया कि ऑपेरेटिंग से कंसॉलिडेटड रेवन्यू जून तिमाही में बढ़कर 8,851.01 करोड़ रुपये हो गया, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 8,447.54 करोड़ रुपये था। इस दौरान कंपनी का कुल  खर्च बढ़कर 7,840.13 करोड़ रुपये हो गया।

6 महीने में 18 प्रतिशत चढ़ा शेयर

गुरुवार को हीरो मोटरकॉर्प के शेयर का भाव 0.75 प्रतिशत की गिरावट के बाद 3034.30 रुपये के लेवल पर आकर बंद हुआ था। बीते 6 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 18 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।

हीरो मोटोकॉर्प के सीईओ क्या बोले

हीरो मोटोकॉर्प ने कहा कि पहली तिमाही में उसने 13.53 लाख मोटरसाइकिल और स्कूटर की बिक्री की।हीरो मोटोकॉर्प के सीईओ निरंजन गुप्ता ने कहा कि जीवाश्व ईंधन से चलने वाले (आईसीई) वाहनों के कारोबार में हमारा मार्जिन अब कोविड-19 महामारी से पूर्व के स्तर के बराबर हो गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular