HomeShare MarketHero MotoCorp की मुश्किलें नहीं हो रही हैं खत्म, एक और जांच...

Hero MotoCorp की मुश्किलें नहीं हो रही हैं खत्म, एक और जांच से घिरी कंपनी!

ऐप पर पढ़ें

हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp’s) की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार एजेंसीज 90 करोड़ रुपये के फर्जी खर्च से जुड़े मामले की जांच कर रही हैं। बता दें, पिछल हफ्ते ईडी (ED) ने हीरो मोटोकॉर्प के कई ठीकानों पर छापे मारे थे। इसी दौरान कंपनी के फाउंडिंग शेयर होल्डर पवन कांत मंजुल (Pawan Kant Manjul) और हीरो मोटोकॉर्प से जुड़े 3 मिलियन डॉलर की सम्पत्ति को सीज कर दिया था। 

क्या है ये नया मामला? 

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार हीरो मोटोकॉर्प के वेंडर साल्ट एक्सपीरियंस ने फर्जी खर्च दिखाए हैं। जिसके आधार पर हीरो मोटोकॉर्प ने 16 करोड़ रुपये के टैक्स छूट लिया है। सूत्रों के अनुसार इस मामले की जांच वित्त मंत्रालय के अधीन काम रही संस्था डॉयरेक्टरेट जनरल ऑफ गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स इंटेलिजेंस (DGGI) के द्वारा किया जा रहा है। 

यह भी पढ़ेंः इस बड़े फैसले से निवेशकों की चांदी, अब 3 दिन में लिस्ट होंगे शेयर 

ईटी की रिपोर्ट के अनुसार हीरो मोटोकॉर्प की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि इस तरह कोई जांच कंपनी विरुद्ध नहीं चल रही है। हालांकि, कंपनी विस्तार से प्रकरण पर अपनी बात नहीं रखी है। वहीं, साल्ट एक्सपीरियंसेज की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। 

रिपोर्ट के अनुसार इस DGGI को ईडी और मिनिस्ट्री ऑफ कॉरेपोरेट अफेयर्स (MCA) की तरफ से मॉनिटर किया जा रहा है। बता दें, रॉयटर्स की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि MCA हीरो मोटोकॉर्प और साल्ट एक्सपीरियंसेज के सम्बंधों की जांच कर रही है। इस जांच के जरिए पता लगाने की कोशिश है कि साल्ट एक्सपीरियंसेज कौन कंट्रोल कर रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular