HomeShare MarketHero मोटोकॉर्प के मैनेजमेंट में बड़ा इस्तीफा, इस शख्स ने जॉइंट एमडी...

Hero मोटोकॉर्प के मैनेजमेंट में बड़ा इस्तीफा, इस शख्स ने जॉइंट एमडी का छोड़ा पद

ऐप पर पढ़ें

टू-व्हीलर की चर्चित कंपनी हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड (Hero Motocorp Ltd) के मैनेजमेंट में उथल-पुथल का दौर चल रहा है। कंपनी के ज्वाइंड मैनेजिंग डायरेक्टर सुनील कांत मुंजाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। ये इस्तीफा ऐसे समय में आया है जब हाल ही में हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल मुसीबतों में घिरे हैं। हाल ही में मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में पवन मुंजाल के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी की है। हालांकि, सुनील कांत मुंजाल ने यह इस्तीफा प्रमोटर्स ग्रुप से फैमिली सेटलमेंट के तहत दिया है।

प्रमोटर्स ग्रुप से बाहर
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक सुनील मुंजाल, हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड के प्रबंधन और नियंत्रण से बाहर निकल जाएंगे। कंपनी ने प्रमोटर्स ग्रुप से फैमिली सेटलमेंट हासिल कर लिया है। फैमिली ग्रुप और सुनील कांत मुंजाल के बीच ट्रेडमार्क “हीरो” के उपयोग के लिए एक समझौता हुआ था। कंपनी ने कहा कि समझौता करने की तारीख 27 जुलाई 2016 थी। फैमिली ग्रुप से सुनील मुंजाल के बाहर निकलने के बाद समूह में संतोष मुंजाल, रेनू मुंजाल, सुमन कांत मुंजाल और पवन मुंजाल रह जाएंगे।

इससे पहले, हीरो मोटोकॉर्प ने अपने Q1 परिणामों की घोषणा की थी। कंपनी को जून 2023 को समाप्त तिमाही में नेट प्रॉफिट 32 प्रतिशत बढ़ा है। इसके साथ ही नेट प्रॉफिट 825 करोड़ रुपये हो गया है। परिचालन से राजस्व सालाना आधार पर 4.5 प्रतिशत बढ़कर 8,767.3 करोड़ रुपये हो गया।

यह भी पढ़ें- डी-मर्जर के बाद हर 10 पर 1 शेयर देने का ऐलान, होटल कारोबार से अलग हो रही यह कंपनी 

शेयर का हाल
सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को यह शेयर 3007.55 रुपये पर बंद हुआ। एक दिन पहले के मुकाबले शेयर 0.41% चढ़कर बंद हुआ। ट्रेडिंग के दौरान शेयर की कीमत 3022.80 रुपये तक पहुंच गई। मार्केट कैप की बात करें तो 60,103.38 करोड़ रुपये है।

RELATED ARTICLES

Most Popular