HomeShare MarketHDFC Bank ने दिया झटका, अब बढ़ जाएगी आपके होम लोन की...

HDFC Bank ने दिया झटका, अब बढ़ जाएगी आपके होम लोन की EMI

ऐप पर पढ़ें

अगर आप निकट भविष्य में होम लोन लेने की सोच रहे हैं या पहले से ले रखा है तो आपकी परेशानी बढ़ने वाली है। प्राइवेट सेक्टर के बड़े लेंडर एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने अपने रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट्स को बढ़ा दिया है। ब्याज दरों में इस इजाफे के बाद आपके होम लोन की EMI बढ़ जाएगी। बैंक ने अपने RPLR रेट्स में 25 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है। ब्याज दरों में इस इजाफे के बाद RPLR रेट बढ़कर 9.20 पर्सेंट हो जाएगा। इंटरेस्ट रेट में इस इजाफे का बोझ नए ग्राहकों के साथ पुराने ग्राहकों पर भी पड़ेगा।

पीएनबी ने भी बढ़ाया ब्याज दर
इससे पहले पब्लिक सेक्टर के दूसरे बड़े लेंडर पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट्स को 10 बेसिस प्वाइंट बढ़ा दिया था। एमसीएलआर रेट में इस इजाफे के बाद पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहकों के लिए ऑटो लोन, पर्सनल लोन और होम लोन लेना महंगा हो जाएगा। इसके अलावा बैंक ऑफ इंडिया ने भी अपने एमसीएलआर रेट को 10 बेसिस प्वाइंट बढ़ा दिया है। बढ़ी हुई नई ब्याज दरें 1 मार्च से लागू हैं।

SBI ने भी बढ़ाया एमसीआलआर रेट 
दूसरी ओर देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने एमसीएलआर रेट में 10 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है। ब्याज दरों में इस इजाफे के पास स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का 6 महीने का एमसीएलआर रेट बढ़कर 8.40 पर्सेंट, 1 साल का एमसीएलआर रेट बढ़कर 8.60 पर्सेंट और 3 साल का एमसीएलआर रेट 10 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 8.70 पर्सेंट हो गया है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की बढ़ी हुई नई ब्याज दरें 15 फरवरी से लागू हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular