ऐप पर पढ़ें
प्राइवेट सेक्टर के एचडीएफसी बैंक के शेयरों का भाव अब तक सबसे ज्यादा हो गया है। एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के शेयर गुरुवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 1723 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। यह बैंक के शेयरों का नया लाइफ-टाइम हाई है। एचडीएफसी बैंक के शेयर बुधवार को 1692.05 रुपये पर बंद हुए थे। प्राइवेट सेक्टर के बैंक के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 1271.75 रुपये है।
1770 रुपये के लेवल पर जा सकते हैं बैंक के शेयर
शेयर बाजार के एक्सपर्ट्स का कहना है कि HDFC Bank समेत सभी बड़े प्राइवेट बैंकों के शेयर बुल ट्रेंड में हैं, क्योंकि रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से पॉलिसी रेट्स न बढ़ाए जाने से बैंकों को अपने बिजनेस वॉल्यूम में तेज बढ़ोतरी की उम्मीद है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि HDFC Bank के शेयरों ने 1650 रुपये के लेवल पर ब्रेकआउट दिया है और जल्द ही बैंक के शेयर 1770 रुपये के स्तर पर पहुंच सकते हैं।
यह भी पढ़ें- छोटी कंपनी का बड़ा कमाल, 2 साल में ही 1 लाख के बना दिए 29 लाख रुपये
एक्सपर्ट्स ने बताई शेयरों में तेजी की वजह
HDFC Bank के शेयरों में तेजी क्यों आ रही है, इस बारे में एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट सौरभ जैन ने बताया कि रिजर्व बैंक की तरफ से पॉलिसी रेट्स न बढ़ाए जाने के फैसले के बाद HDFC Bank समेत ज्यादातर प्राइवेट बैंकों को आने वाली तिमाहियों में हायर बिजनेस वॉल्यूम की उम्मीद है। ऐसे में HDFC Bank और दूसरे प्राइवेट बैंकों का आने वाली तिमाहियों में मार्जिन बेहतर रह सकता है।
यह भी पढ़ें- ₹2800 पर जाएगा टाटा का यह शेयर, Q4 में बंपर मुनाफा, एक्सपर्ट बुलिश
करेंट लेवल पर भी अच्छा पोर्टफोलियो स्टॉक
सौरभ जैन ने बताया कि हाल के समय में अच्छी तेजी के बावजूद HDFC Bank समेत सभी बड़े प्राइवेट बैंक अच्छे पोर्टफोलियो स्टॉक बने हुए हैं। मोतीलाल ओसवाल में डेरिवेटिव्स एंड टेक्निकल एनालिस्ट चंदन टापरिया का कहना है कि 1770 रुपये के टारगेट के लिए मौजूदा लेवल पर खरीदारी की जा सकती है। 1650 रुपये का स्टॉप लॉस बनाए रखना जरूरी है। एचडीएफसी बैंक को 31 मार्च 2023 को खत्म हुई तिमाही में 12047.5 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले बैंक का मुनाफा 19.8 पर्सेंट बढ़ा है।
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी. गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।