पहले ICICI Bank फिर फेडरल बैंक और अब देश के एक और बड़े प्राइवेट बैंक HDFC ने भी 2 करोड़ रुपये से कम के फिक्सड डिपाॅजिट की दरों में बदलाव किया है। जिसके बाद अब अलग-अलग समय के लिए एफडी पर पहले की तुलना में ज्यादा ब्याज मिलेगा। बता दें, नई दरें 18 मई 2022 से प्रभावी रहेंगी।
यह भी पढ़ें: थोक महंगाई में उछाल से और महंगा हो सकता है कर्ज, देखें खुदरा और थोक में क्या है अंतर
सामान्य नागरिकों को बैंक 7 दिन से 29 दिन के एफडी पर 2.50 प्रतिशत ब्याज, 30 से 90 दिन के एफडी पर 3 प्रतिशत ब्याज दे रहा है। वहीं, 91 दिन से 6 महीने की एफडी पर बैंक 3.50% ब्याज दे रहा है। अगर कोई ग्राहक 6 महीने 1 दिन से 9 महीने तक के के लिए एफडी करवाता है तो उसे 4.40% ब्याज मिलेगा। बैंक ने 9 महीने एक दिन से 1 साल से कम की एफडी पर 10 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है। आइए जानते हैं बैंक किस टाइम पीरियड के लिए कितना ब्याज दे रहा है-
संबंधित खबरें
एचडीएफसी बैंक की लेटेस्ट ब्याज दर
7 दिन से 14 दिन के एफडी पर – 2.50%
15 दिन से 29 दिन के एफडी पर – 2.50%
30 दिन से 45 दिन के एफडी पर – 3.00%
46 दिन से 60 दिन के एफडी पर – 3.00%
61 दिन से 90 दिन की एफडी पर – 3.00%
91 दिन से 6 महीने की एफडी पर – 3.50%
6 महीने एक दिन से 9 महीने तक की एफडी पर – 4.40%
9 महीने एक दिन या उससे अधिक लेकिन एक साल से कम – 4.50%
1 साल तक के एफडी पर – 5.10%
1 साल एक दिन से 2 साल तक के एफडी पर – 5.10%
2 साल एक दिन से 3 साल तक के एफडी पर – 5.40%
3 साल एक दिन से 5 साल तक के एफडी पर – 5.60%
5 साल एक दिन से 10 साल तक के एफडी पर – 5.75%