HomeShare MarketHDFC बैंक ने भी किया FD की दरों में बदलाव, चेक करें...

HDFC बैंक ने भी किया FD की दरों में बदलाव, चेक करें लेटेस्ट रेट 

पहले ICICI Bank फिर फेडरल बैंक और अब देश के एक और बड़े प्राइवेट बैंक HDFC ने भी 2 करोड़ रुपये से कम के फिक्सड डिपाॅजिट की दरों में बदलाव किया है। जिसके बाद अब अलग-अलग समय के लिए एफडी पर पहले की तुलना में ज्यादा ब्याज मिलेगा। बता दें, नई दरें 18 मई 2022 से प्रभावी रहेंगी। 

यह भी पढ़ें: थोक महंगाई में उछाल से और महंगा हो सकता है कर्ज, देखें खुदरा और थोक में क्या है अंतर

सामान्य नागरिकों को बैंक 7 दिन से 29 दिन के एफडी पर 2.50 प्रतिशत ब्याज, 30 से 90 दिन के एफडी पर 3 प्रतिशत ब्याज दे रहा है। वहीं, 91 दिन से 6 महीने की एफडी पर बैंक 3.50% ब्याज दे रहा है। अगर कोई ग्राहक 6 महीने 1 दिन से 9 महीने तक के के लिए एफडी करवाता है तो उसे 4.40% ब्याज मिलेगा। बैंक ने 9 महीने एक दिन से 1 साल से कम की एफडी पर 10 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है। आइए जानते हैं बैंक किस टाइम पीरियड के लिए कितना ब्याज दे रहा है- 

संबंधित खबरें

एचडीएफसी बैंक की लेटेस्ट ब्याज दर 

7 दिन से 14 दिन के एफडी पर – 2.50% 

15 दिन से 29 दिन के एफडी पर – 2.50% 

30 दिन से 45 दिन के एफडी पर – 3.00% 

46 दिन से 60 दिन के एफडी पर – 3.00% 

61 दिन से 90 दिन की एफडी पर – 3.00% 

91 दिन से 6 महीने की एफडी पर – 3.50% 

6 महीने एक दिन से 9 महीने तक की एफडी पर – 4.40% 

9 महीने एक दिन या उससे अधिक लेकिन एक साल से कम – 4.50% 

1 साल तक के एफडी पर – 5.10% 

1 साल एक दिन से 2 साल तक के एफडी पर – 5.10% 

2 साल एक दिन से 3 साल तक के एफडी पर – 5.40% 

3 साल एक दिन से 5 साल तक के एफडी पर – 5.60% 

5 साल एक दिन से 10 साल तक के एफडी पर – 5.75% 

RELATED ARTICLES

Most Popular