HomeShare MarketHDFC ने हर शेयर पर 44 रुपये देने का किया ऐलान, खरीदने...

HDFC ने हर शेयर पर 44 रुपये देने का किया ऐलान, खरीदने दौड़े निवेशक, रॉकेट बना भाव

ऐप पर पढ़ें

हाउसिंग फाइनेंस कंपनी HDFC लिमिटेड ने ब्याज आय बढ़ने से वित्त वर्ष 2022-23 की अंतिम तिमाही में 4,425 करोड़ रुपये का प्रॉफिट कमाया है। HDFC ने कहा कि एक साल पहले की समान तिमाही में उसका प्रॉफिट 3700 करोड़ रुपये रहा था। तिमाही में कंपनी का सालाना आधार पर प्रॉफिट 20 प्रतिशत बढ़ा है। इसके साथ ही 2022-23 के समूचे वित्त वर्ष में कंपनी का प्रॉफिट बढ़कर 16,239 करोड़ रुपये हो गया जो वित्त वर्ष 2021-22 के 13,742.18 करोड़ रुपये की तुलना में 18 प्रतिशत अधिक है।  

HDFC ने कहा कि समाप्त वित्त वर्ष में उसके प्रबंधन वाली संपत्तियों का आकार भी बढ़कर 7.2 लाख करोड़ रुपये हो गया। कंपनी के मुताबिक, वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में उसकी शुद्ध ब्याज आय 16 प्रतिशत बढ़कर 5,321 करोड़ रुपये हो गई जबकि साल भर पहले की समान अवधि में यह 4,601 करोड़ रुपये थी।

डिविडेंड का ऐलान: इस बीच, कंपनी के निदेशक मंडल ने बीते वित्त वर्ष के लिए प्रति शेयर 44 रुपये का अंतरिम डिविडेंड देने की घोषणा की। इसके पिछले वित्त वर्ष में कंपनी ने 30 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया था। 

गुरुवार को कारोबार के दौरान HDFC के शेयर की कीमत 2.70% तक बढ़ गई थी। इस दौरान शेयर की कीमत 2867 रुपये तक पहुंच गई। वहीं, मार्केट कैप की बात करें तो 5,24,866 करोड़ रुपये है।

RELATED ARTICLES

Most Popular