HomeShare MarketGST पोर्टल में दिक्कत, कारोबारियों को रिटर्न फाइल करने का मिला एक...

GST पोर्टल में दिक्कत, कारोबारियों को रिटर्न फाइल करने का मिला एक और मौका

जीएसटी पोर्टल में कुछ तकनीकी गड़बड़ियों के कारण करदाताओं को अपना मासिक माल और सेवा कर रिटर्न (GSTR-3B) दाखिल करने के लिए एक दिन का अतिरिक्त समय मिला है। केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) ने इसकी जानकारी दी है। 

कब तक थी डेडलाइन: CBIC ने बताया कि सितंबर 2022  के लिए GSTR-3B रिटर्न दाखिल करने की डेडलाइन 20 अक्टूबर, 2022 थी, जिसे बढ़ाकर 21 अक्टूबर 2022 किया गया है। इसका मतलब ये हुआ कि आज यानी 21 अक्टूबर को रात 12 बजे तक आप GSTR-3B रिटर्न दाखिल कर सकते हैं। बता दें कि हर बार कारोबारियों को पिछले महीने के लेनदेन का विवरण अगले महीने की 20 तारीख तक बिना किसी दंड के दाखिल कर देना होता है। 

पोर्टल में थी दिक्कत: एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि कई करदाताओं द्वारा इस मुद्दे को उठाए जाने के बाद डेडलाइन एक दिन के लिए बढ़ाने का फैसला लिया गया है। पोर्टल की दिक्कत एक वास्तविक चिंता थी जिसे गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स नेटवर्क ने भी स्वीकार किया है। इससे पहले पोर्टल बनाने वाली आईटी कंपनी इंफोसिस ने गुरुवार को कहा था कि तकनीकी टीम समस्या के समाधान के लिए काम कर रही है। 

ये पढ़ें-8% चढ़ा Axis बैंक का स्टॉक, अगली दिवाली तक 1150 रुपये के पार जाएगा भाव!

कर विशेषज्ञों ने कहा कि पोर्टल में तकनीकी समस्या अचानक आई। हालांकि, कुछ लोगों का कहना है कि एक दिन के समय विस्तार की जानकारी सरकार ने शुक्रवार दोपहर में दी है। अब भी अधिसूचना का इंतजार है। डेडलाइन को कुछ दिन और बढ़ाना चाहिए क्योंकि यह जीएसटीएन की तकनीकी खराबी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular