HomeShare MarketGST काउंसिल की मीटिंग के बाद क्या सस्ता हुआ क्या महंगा, चेक...

GST काउंसिल की मीटिंग के बाद क्या सस्ता हुआ क्या महंगा, चेक करें पूरी लिस्ट 

ऐप पर पढ़ें

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जीएसटी काउंसिल (GST Council Meeting) की 49वीं बैठक खत्म होने के बाद संवाददाताओं को फैसलों की जानकारी में बताया था कि जून के 16,982 करोड़ रुपये समेत जीएसटी क्षतिपूर्ति के सारे बकाया का जल्द भुगतान कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र ने यह राशि अपने संसाधनों से जारी करने का निर्णय लिया है और इसे भविष्य के मुआवजा उपकर संग्रह से वसूल किया जाएगा। आइए जानते हैं कि कौन सा सामान सस्ता हुआ है और कौन सा मंहगा? 

1 शेयर पर 100 रुपये का डिविडेंड दे रही है ये कंपनी, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते 

जीएसटी काउंसिल की मीटिंग के बाद क्या हुआ सस्ता? 

1- तरल गुड़ 
2- पेंसिल शॉर्पनर 
3- डाटा लॉगर 
4- कोयला (ऐसे कोयला जिसमें अन्य पदार्थ का मिश्रण हो) 
5- एंट्रेस परीक्षा (एनटीए के द्वारा आयोजित)
6- सरकार बाजरे पर टैक्स पर छूट के साथ सब्सिडी का ऐलान कर सकती है। 

9 कंपनियां जिनके के शेयरों में 5 दिन के अंदर आई 39 प्रतिशत तक की उछाल 

जीएसटी काउंसिल के बाद क्या-क्या हुआ महंगा? 

1- कोर्ट सर्विस
2- पान मसाला 
3- गुटखा 
4- चबाने वाला तम्बाकू 

(एजेंसी के इनपुट के साथ)

RELATED ARTICLES

Most Popular