HomeShare MarketGreat start of stock market Sensex Nifty opened with gains today 21...

Great start of stock market Sensex Nifty opened with gains today 21 nov 2023 – शेयर बाजार की शानदार शुरुआत, बढ़त के साथ खुले सेंसेक्स-निफ्टी, बिजनेस न्यूज

ऐप पर पढ़ें

शेयर बाजार ने सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को दमदार शुरुआत की है। बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों वाला निफ्टी 50 हरे निशान पर खुले। आज सेंसेक्स 205 अंकों की बढ़त के साथ 65860 के स्तर पर खुला। जबकि, निफ्टी ने आज दिन की शुरुआत 76 अंकों की मजबूती के साथ 19770 के स्तर से की।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 225 अंकों की तेजी के साथ 65880  के स्तर पर था। जबकि, 77 अंक ऊपर 19,771 पर ट्रेड कर रहा था। निफ्टी टॉप गेनर में हिन्डाल्को, अडानी एंटरप्राइजेज, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील और कोल इंडिया जैसे स्टॉक्स थे तो टॉप लूजर में टाटा कंज्यूमर, अपोलो हॉस्पिटल, बजाज फाइनेंस, दिविस लैब और ब्रिटानिया।

Dividends Stock: ओएनजीसी, सन टीवी, कोल इंडिया समेत ये 9 शेयर आज एक्स-डिविडेंड करेंगे ट्रेड

बढ़त पर बंद हुए अमेरिकी बाजार

सोमवार को जहां भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे वहीं, अमेरिकी बाजार बढ़त पर। वॉल स्ट्रीट का बेंचमार्क इंडेक्स डाऊ जोन्स इंडस्ट्रीयल एवरेज 203 अंको की उछाल के साथ 35151 और एसएंडपी 33 अंकों की बढ़त के साथ 4547 के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डैक में 1.13 फीसद यानी 159 अंकों की उछाल रही। नैस्डैक 14284 के स्तर पर बंद होने में कामयाब रहा।

अगर घरेलू मार्केट की बात करें तो सोमवार को सेंसेक्स 139.58 यानी 0.21 फीसद की गिरावट के साथ 65,655.15 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 246.93 अंक तक लुढ़क गया था। निफ्टी भी 37.80 अंक यानी 0.19 फीसद फिसलकर 19,694 अंक पर बंद हुआ।

RELATED ARTICLES

Most Popular