ऐप पर पढ़ें
Gold Price 15 March 2023: सर्राफा बाजारों में सोना के भाव में आज नरमी दिख रही है। वहीं, चांदी फिर महंगी हो गई है। आईबीजेए के मुताबिक 24 कैरेट सोने का भाव (24 Carat Gold Price) आज 104 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 57501 रुपये पर आ गया है। इसी तरह 23 कैरेट गोल्ड (23 Carat Gold Price) का भाव 103 रुपये गिर कर 57271 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया है। जबकि, 22 कैरेट गोल्ड का भाव (22 Carat Gold Price) अब 52670 रुपये पर आ गया है। 18 कैरेट सोने का भाव (18 Carat Gold Price) भी 79 रुपये सस्ता होकर 43125 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। उधर, 14 कैरेट का भाव 33638 रुपये पर है। जबकि, एक किलो चांदी की कीमत अब 66364 रुपये हो गई है। मंगलवार के बंद भाव से आज चांदी 188 रुपये महंगी बिक रही है।
अचानक क्यों बढ़ने लगे सोने-चांदी के भाव, महंगाई के ये हैं 6 कारण
सोने-चांदी के ये रेट आईबीजेए द्वारा जारी किए गए औसत रेट हैं, जो कई शहरों से लिए गए हैं। इस पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगा है। हो सकता है कि आपके शहर में सोना-चांदी इस रेट से 500 से 2000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक महंगा या सस्ता बिक रहे हों।
अब 24 कैरेट सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से केवल 1381 रुपये ही सस्ता रह गया है। जबकि, चांदी की 2 फरवरी के रेट से केवल 5212 रुपये प्रति किलो सस्ती है। बता दें 2 फरवरी को चांदी 71576 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई थी, जबकि सोना 58882 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था।
धातु लेटेस्ट रेट 3 फीसद जीएसटी बाजार भाव मुनाफा के बाद रेट
Gold 999 (24 कैरेट) 57501 1725.03 59,226.03 65,148.63
Gold 995 (23 कैरेट) 57271 1718.13 58,989.13 64,888.04
Gold 916 (22 कैरेट) 52670 1580.1 54,250.10 59,675.11
Gold 750 (18 कैरेट) 43125 1293.75 44,418.75 48,860.63
Gold 585 ( 14 कैरेट) 33638 1009.14 34,647.14 38,111.85
Silver 999 66364 1990.92 68,354.92 75,190.41
(Note: सोने के भाव रुपये प्रति 10 ग्राम में और चांदी के भाव रुपये प्रति किलो)