ऐप पर पढ़ें
Gold-Silver Price 15 May : सर्राफा बाजारों में आज सोना-चांदी एक बार फिर महंगे हो गए हैं। आज शुक्रवार के बंद भाव 60964 रुपये प्रति 10 ग्राम के मुकाबले 24 कैरेट सोना 271 रुपये चढ़कर 61235 के स्तर पर खुला। वहीं, चांदी के भाव भी आज चढ़ गए हैं। चांदी आज 525 रुपये प्रति किलो महंगी होकर 72565 रुपये पर खुली। शुक्रवार को यह 72040 रुपये पर बंद हुई थी।
सर्राफा बाजारों में अब गोल्ड की कीमत अपने ऑल टाइम हाई से 504 रुपये सस्ती है। बता दें 6 मई को सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव ऑल टाइम हाई 61739 रुपये पर पहुंच गया था। सोने-चांदी के इस रेट पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगा है।
धातु लेटेस्ट रेट रुपये प्रति 10 ग्राम 3 फीसद जीएसटी बाजार भाव ज्वेलर के मुनाफा के बाद रेट
Gold 999 (24 कैरेट) 61539 1846.17 63,385.17 69,723.69
Gold 995 (23 कैरेट) 61293 1838.79 63,131.79 69,444.97
Gold 916 (22 कैरेट) 56369 1691.07 58,060.07 63,866.08
Gold 750 (18 कैरेट) 46154 1384.62 47,538.62 52,292.48
Gold 585 ( 14 कैरेट) 36000 1080 37,080.00 40,788.00
Silver 999 75688 (Rs/Kg) 2270.64 77,958.64 85,754.50
मोदी सरकार के सस्ते सोने का कमाल, 5 साल में निवेशक हुए मालामाल
कहां तक जाएगा सोने का भाव: केडिया कमोडिटिज के प्रेसिडेंट अजय केडिया ने बताया कि निकट भविष्य में सोने की कीमतें 2200 डॉलर प्रति औंस के स्तर को छू सकती हैं। जबकि, घरेलू बाजार में सोना 66,000 प्रति 10 ग्राम के स्तर तक पहुंच सकता है।