ऐप पर पढ़ें
सोने-चांदी के भाव में उछाल, 14 से 24 कैरेट गोल्ड के देखें लेटेस्ट रेट
Gold Price Today 24 May 2023: शादियों का सीजन चल रहा है और सोन के भाव एक बार फिर 61000 के करीब पहुंच रहे हैं। आज सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोना मंगलवार के मुकाबले 362 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होकर 60704 रुपये के रेट से खुला। वहीं, चांदी 619 रुपये महंगी होकर होकर 71333 रुपये प्रति किलो के रेट से खुली।
सर्राफा बाजारों में अब गोल्ड की कीमत अपने ऑल टाइम हाई से 1035 रुपये ही सस्ती है। बता दें 6 मई को सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव ऑल टाइम हाई 61739 रुपये पर पहुंच गया था। सोने-चांदी के ये रेट आईबीजेए द्वारा जारी किए गए हैं। सोने-चांदी के इस रेट पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगा है।
मोदी सरकार का यह सोना दे रहा शानदार रिटर्न, 8 साल में निवेशक मालामाल
14 से 24 कैरेट तक के गोल्ड के आज के रेट: अब 14 कैरेट सोना 35512 रुपये और 18 कैरेट सोने का भाव 45528 रुपये हो गया है। आईबीजेए के मुताबिक आज 22 कैरेट सोने की कीमत 55605 रुपये और 23 कैरेट गोल्ड की कीमत 60461 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
धातु लेटेस्ट रेट रुपये प्रति 10 ग्राम 3 फीसद जीएसटी बाजार भाव ज्वेलर के मुनाफा के बाद रेट
Gold 999 (24 कैरेट) 60704 1821.12 62,525.12 68,777.63
Gold 995 (23 कैरेट) 60461 1813.83 62,274.83 68,502.31
Gold 916 (22 कैरेट) 55605 1668.15 57,273.15 63,000.47
Gold 750 (18 कैरेट) 45528 1365.84 46,893.84 51,583.22
Gold 585 ( 14 कैरेट) 35512 1065.36 36,577.36 40,235.10
Silver 999 71337 2140.11 73,477.11 80,824.82