HomeShare MarketGold prices review gold rate jump by Rs 1278 and silver by...

Gold prices review gold rate jump by Rs 1278 and silver by Rs 4347 after Diwali 2023 – Gold-Silver Price Rewiew: सोने के भाव में दिवाली के बाद 1278 और चांदी में 4347 रुपये की उछाल, बिजनेस न्यूज

ऐप पर पढ़ें

Gold-Silver Price Rewiew: शादियों के सीजन से पहले सर्राफा बाजारों में सोने-चांदी भाव आसमान छूने लगे। शुक्रवार को  24 कैरेट सोना 61170 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर बंद हुआ। जबकि, चांदी 73210 रुपये प्रति किलो पर खुलने के बाद 73747 रुपये पर बंद गई है।

सोना अब अपने ऑल टाइम हाई 61739 रुपये से केवल 569 रुपये सस्ता है। जबकि, चांदी 5 मई के रेट की तुलना में करीब 3000 रुपये सस्ती है। दिवाली के बाद से सोना 1278 रुपये और चांदी 4347 रुपये उछली है। सोने-चांदी के इस रेट पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगा है। हो सकता है आपके शहर में सोना-चांदी 1000 से 2000 रुपये महंगा मिल रहा हो। 

आईबीजेए के मुताबिक 23 कैरेट गोल्ड 60734 रुपये के रेट से खुला और 60925 रुपये पर बद हुआ। इस पर 3 फीसद जीएसटी लगेगा। यानी इस रेट में अभी 1827 रुपये और जुड़ेगा। जीएसटी समेत 23 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 62752 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। 

22 कैरेट सोने का भाव 56032 रुपये पर पहुंच गया है। तीन फीसद जीएसटी यानी 10 ग्राम सोने पर 1680 रुपये और जुड़ेगे। जीएसटी के साथ यह 57712 रुपये हो गया है। जबकि, 18 कैरेट सोने का दाम अब 45878 रुपये पर पहुंच गया है। इस पर 1376 रुपये जीएसटी का चार्ज लगने के बाद आपको 47254 रुपये का पड़ेगा।

14 कैरेट गोल्ड अब 35785 रुपये पर पहुंच गया है। इसपर 1073 रुपये जीएसटी जोड़ लें तो यह 36858 रुपये प्रति 10 ग्राम का पड़ेगा। वहीं, चांदी पर अब 2212 रुपये जीएसटी लगेगा। एक किलो चांदी के लिए जीएसटी समेत 75959 रुपये चुकाने पड़ेंगे। इस पर ज्वेलरी मेकिंग चार्ज और ज्वेलर्स का मुनाफा अभी ऐड नहीं है।

क्यों बढ़ रहे सोने-चांदी के दाम: केडिया कमोडिटिज के प्रेसीडेंट अजय केडिया ने सोने-चांदी के बढ़ते रेट के कारणों पर हिन्दुस्ताने को बताया कि डॉलर में कमजोरी, अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में गिरावट, भू-राजनीतिक संघर्ष, ब्याज दरों की वृद्धि पर रोक, दुनिया भर के सेंट्रल बैंकों और आम लोंगो द्वारा खरीदारी जैसे पांच कारण सोने के रेट को बढ़ने में सहायता कर रहे हैं। दूसरी ओर भारत में 35 लाख शादियां सोने-चांदी की चमक बढ़ाने के लिए काफी हैं। 

RELATED ARTICLES

Most Popular