Gold Silver Price Today 17th August 2022: मंगलवार की भारी गिरावट के बाद आज सोने-चांदी के रेट में बदलाव देखने को मिल रहा है। आज यानी बुधवार को 24 कैरेट सोना 52147 रुपये पर खुला, जो मंगलवार के बंद रेट से 86 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा है। इसके अलावा 23 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 51939 रुपये पर पहुंच गई है। जबकि, 22 कैरेट 47767, 18 कैरेट 39110 और 14 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 30506 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। इसमें जीएसटी और ज्वैलर का मुनाफा नहीं जुड़ा है।
बिग बुल के फेवरेट स्टॉक मेट्रो ब्रांड्स ने 15 दिन में दिया 46 फीसद रिटर्न, राकेश झुनझुनवाला ने लगाया है ₹3,348 करोड़ रुपये
वहीं, चांदी 284 रुपये महंगी होकर 58005 रुपये प्रति किलो के रेट पर खुली। अब शुद्ध सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से 56254 रुपये प्रति 10 ग्राम से 4107 रुपये सस्ता है। जबकि, चांदी अपने दो साल पहले के उच्च रेट 76008 रुपये प्रति किलो से 18003 रुपये सस्ती है।
जीएसटी और ज्वेलर का मुनाफा जोड़ने के बाद यह है भाव
मोदी सरकार फिर बेचने जा रही सस्ता सोना, जानें कब मिलेगा आपको खरीदने का मौका
IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य
बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि, इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में GST शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।