HomeShare MarketGold Price Today: सोने-चांदी के रेट में बड़ा बदलाव, 1197 रुपये उछली...

Gold Price Today: सोने-चांदी के रेट में बड़ा बदलाव, 1197 रुपये उछली चांदी, चेक करें GST सहित गोल्ड का भाव

Gold Price Today 17th May 2022:  सर्राफा बाजारों में आज सोने-चांदी के भाव में बड़ा बदलाव दिख रहा है। आज सोना-चांदी दोनों के भाव चढ़े हैं। सोमवार के बंद भाव के मुकाबले एक किलो चांदी की कीमत अब 1197 रुपये उछल कर 61239 रुपये पर पर पहुंच गई है। जबकि, आज 24 कैरेट शुद्ध सोना 447  रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होकर 50752 रुपये के रेट से खुला। 

सोना अपने ऑल टाइम हाई से 5374 रुपये सस्ता

अब सोना अपने ऑल टाइम हाई 56200 रुपये से केवल 5374 रुपये प्रति 10 ग्राम  सस्ता रह गया है। जबकि, चांदी दो साल पहले के अपने उच्चतम रेट से 14761  रुपये प्रति किलो ही सस्ती रह गई है।  इंडिया बुलियंस एसोसिएशन द्वारा जारी हाजिर रेट के  मुताबिक आज सर्राफा बाजारों में  24 कैरेट सोना 3 फीसद GST के साथ 52274 रुपये प्रति 10 ग्राम पड़ रहा है। वहीं, GST जोड़ने के बाद चांदी की कीमत 63076 रुपये प्रति किलो हो गई है।  इसमें ज्वैलर का 10 से 15 फीसद मुनाफा अलग से है।

23 कैरेट गोल्ड का ये है रेट

अगर 23 कैरेट गोल्ड की बात करें तो आज यह 50549 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से खुला। इस पर भी 3 फीसद GST अलग से लगेगा यानी आपको मिलेगा 52065 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से, जबकि इस पर ज्वैलरी मेकिंग चार्ज और ज्वैलर का मुनाफा अलग से है। वहीं,  22 कैरेट सोने का भाव  46489 रुपये प्रति 10 ग्राम पर  खुला। 3 फीसद GST के साथ यह 47883 रुपये का पड़ेगा। इससे बने जेवरों पर भी  मेकिंग चार्ज और ज्वैलर्स का मुनाफा अलग से है।

संबंधित खबरें

25 पैसे के शेयर ने एक ही साल में बदल दी निवेशकों की किस्मत, एक लाख रुपये को बना दिया 25.40 लाख

 जेवरों में सबसे अधिक उपयोग होने वाले 18 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 38064 रुपये प्रति 10 ग्राम है। यह 3 फीसद GST के साथ  39205 रुपये प्रति 10 ग्राम का पड़ेगा। वहीं, अब 14 कैरेट सोने का भाव 29690 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। GST के साथ यह 30580 रुपये प्रति 10 ग्राम पड़ेगा। 

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि, इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में GST शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular