ऐप पर पढ़ें
Gold-Silver Price Today 6 July 2023: सर्राफा बाजार में गुरुवार 6 जुलाई यानी आज सोने के भाव में गिरावट और चांदी के रेट में उछाल है। सर्राफा बाजारों में आज 24 कैरेट सोने का भाव बुधवार के बंद भाव 58631 के मुकाबले भले ही केवल 74 रुपये सस्ता होकर 58557 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला, लेकिन चांदी 1101 रुपये प्रति किलो उछल कर 70800 रुपये पर पहुंच गई है।
ये रेट इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा जारी किए गए हैं। सोने-चांदी के इस रेट पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगा है। हो सकता है आपके शहर में सोना-चांदी 1000 से 2000 रुपये महंगा मिल रहा हो।
यह भी पढ़ें: शेयर बाजार ने रचा एक और इतिहास, नए ऑल टाइम हाई पर पहुंचे सेंसेक्स-निफ्टी
अब सोना अपने ऑल टाइम हाई से 3182 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता मिल रहा है। बता दें 5 मई को सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव ऑल टाइम हाई 61739 रुपये पर पहुंच गया था। वहीं, चांदी इस दिन 77280 रुपये प्रति किलो थी। इस दिन के रेट से चांदी करीब 7000 रुपये किलो सस्ती मिल रही है।
धातु लेटेस्ट रेट रुपये प्रति 10 ग्राम 3 फीसद जीएसटी बाजार भाव ज्वेलर के मुनाफा के बाद रेट
Gold 999 (24 कैरेट) 58557 1756.71 60,313.71 66,345.08
Gold 995 (23 कैरेट) 58332 1749.96 60,081.96 66,090.16
Gold 916 (22 कैरेट) 53638 1609.14 55,247.14 60,771.85
Gold 750 (18 कैरेट) 43918 1317.54 45,235.54 49,759.09
Gold 585 ( 14 कैरेट) 34256 1027.68 35,283.68 38,812.05
Silver 999 70800 (रुपये प्रति किलो) 2124 72,924.00 80,216.40