ऐप पर पढ़ें
Gold Price Today 3 May 2023: शादियों के सीजन के बीच सोने-चांदी के भाव एक बार फिर उड़ान भरने लगे हैं। आज सर्राफा बाजारों में जहां 654 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होकर खुला वहीं, चादी ने 947 रुपये की छलांग लगाई है। मंगलवार के बंद भाव के मुकाबले 24 कैरेट सोना आज 61071 रुपये के रेट से खुला। जबकि, चांदी एक बार फिर 75000 प्रति किलो के पार चली गई है।
24 कैरेट सोना अब अपने ऑल टाइम हाई से केवल 94 रुपये प्रति 10 ग्राम ही सस्ता है। सर्राफा बाजारों में 5 अप्रैल 2023 को 24 कैरेट सोना ऑल टाइम हाई 60977 रुपये पर पहुंच गया था। हालांकि, एमसीएक्स पर गोल्ड ₹61,371 का एक नया ऑल टाइम हाई बनाया था।
मोदी सरकार का यह सोना दे रहा शानदार रिटर्न, 8 साल में निवेशक मालामाल
आईबीजेए पर आज 22 कैरेट सोना शुक्रवार के बंद भाव 55342 रुपये प्रति 10 ग्राम से 599 रुपये महंगा होकर 55941 रुपये के रेट से खुला। इसके अलावा आज 18 कैरेट सोना 491 रुपये महंगा होकर 45803 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से खुला। सोने-चांदी के इस रेट पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगा है।
धातु लेटेस्ट रेट रुपये प्रति 10 ग्राम 3 फीसद जीएसटी बाजार भाव ज्वेलर के मुनाफा के बाद रेट
Gold 999 (24 कैरेट) 61071 1832.13 62,903.13 69,193.44
Gold 995 (23 कैरेट) 60827 1824.81 62,651.81 68,916.99
Gold 916 (22 कैरेट) 55941 1678.23 57,619.23 63,381.15
Gold 750 (18 कैरेट) 45803 1374.09 47,177.09 51,894.80
Gold 585 ( 14 कैरेट) 35726 1071.78 36,797.78 40,477.56
Silver 999 75173 2255.19 77,428.19 85,171.01