HomeShare MarketGold Price Today: सस्ता हो गया सोना, सिल्वर 65000 के नीचे, 23...

Gold Price Today: सस्ता हो गया सोना, सिल्वर 65000 के नीचे, 23 दिन में 7027 रुपये टूटी चांदी

ऐप पर पढ़ें

Gold Price 24 Feb 2023: शादियों के सीजन के बीच सर्राफा बाजार में सोने-चांदी सस्ते हो गएहैं। गुरुवार के बंद भाव के मुकाबले जहां चांदी करीब 633 रुपये प्रति किलो सस्ती हुई है, वहीं सोना करीब 42 रुपये सस्ता हो गया है। अब 24 कैरेट सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट 2844 रुपये सस्ता है। जबकि, चांदी की 2 फरवरी के रेट से 7027 रुपये प्रति किलो सस्ती हो गई है। बता दें 2 फरवरी को चांदी 71576 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई थी, जबकि सोना 58882 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था। 

आज सोना गुरुवार के बंद भाव 56080 रुपये के मुकाबले 42 रुपये सस्ता होकर 56038 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। जबकि, चांदी 633 रुपये प्रति किलो कमजोर होकर 64549 रुपये के रेट से खुली। सोने-चांदी के ये रेट आईबीजेए द्वारा जारी किए गए औसत रेट हैं, जो कई शहरों से लिए गए हैं। इस पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगा है। हो सकता है कि आपके शहर में सोना-चांदी इस रेट से 500 से 2000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक महंगा या सस्ता बिक रहे हों।

24 कैरेट सोने का जीएसटी समेत

आज 24 कैरेट सोने का जीएसटी समेत औसत हाजिर भाव 57719 रुपये पर है। सर्राफा बाजारों में चांदी जीएसटी समेत 66485 रुपये प्रति किलो पड़ेगी। वहीं, 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत अब जीएसटी के साथ 57488 रुपये है। आज यह 55814 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। इसमें 95 पर्सेंट सोना होता है। इस पर अगर ज्वेलर का मुनाफा जोड़ लें तो यह 63237 रुपये पड़ेगा। ज्वेलरी मेकिंग चार्ज के साथ यह 68500 रुपये के करीब पहुंच जाएगा।

22 कैरेट गोल्ड का भाव

22 कैरेट गोल्ड का भाव अब 3 फीसद जीएसटी के साथ 52870 रुपये है। इसमें 85 फीसद गोल्ड होता है। ज्वेलरी मेकिंग चार्ज और ज्वेलर का मुनाफा जोड़ने के बाद यह आपको करीब 62600 रुपये का पड़ेगा। जबकि, 18 कैरेट गोल्ड की कीमत जीएसटी के साथ अब 43289 रुपये हो गई है। इसमें 75 प्रतिशत ही सोना होता है। ज्वेलरी मेकिंग चार्ज और मुनाफा जोड़ कर करीब यह 53400 रुपये पड़ेगा। वहीं 14 कैरेट सोने का भाव 32782 रुपये है। इस पर 3 फीसद जीएसटी जोड़ लें तो यह 33765 रुपये पर पहुंच जा रहा है। 
 

RELATED ARTICLES

Most Popular