ऐप पर पढ़ें
Gold Price Today 9 May 2023: आज सर्राफा बाजारों में सोना 201 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होकर 61370 रुपये के रेट से खुला, जबकि चांदी में 30 रुपये की नरमी है। अब गोल्ड की कीमत अपने ऑल टाइम हाई से 369 रुपये सस्ती है। बता दें 6 मई को सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव ऑल टाइम हाई 61739 रुपये पर पहुंच गया था।
सोमवार के बंद भाव 76315 रुपये प्रति किलो के मुकाबले चांदी आज 76285 रुपये पर खुली। आईबीजेए पर आज आज 18 कैरेट सोना 151 रुपये महंगा होकर 46027 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से खुला। जबकि, 22 कैरेट सोना 184 रुपये महंगा होकर 56214 के भाव पर खुला सोने-चांदी के इस रेट पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगा है।
मोदी सरकार का यह सोना दे रहा शानदार रिटर्न, 8 साल में निवेशक मालामाल
बता दें इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) 104 साल पुराना एसोसिएशन है। IBJA दिन में दो बार दोपहर और शाम को गोल्ड रेट जारी करता है। ये दरें वित्त मंत्रालय और भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी विभिन्न अधिसूचनाओं के अनुसार सॉवरेन और बॉन्ड जारी करने के लिए बेंचमार्क दरें हैं। IBJA के 29 राज्यों में कार्यालय हैं और यह सभी सरकारी संस्थाओं का हिस्सा है।
धातु लेटेस्ट रेट रुपये प्रति 10 ग्राम 3 फीसद जीएसटी बाजार भाव ज्वेलर के मुनाफा के बाद रेट
Gold 999 (24 कैरेट) 61370 1841.1 63,211.10 69,532.21
Gold 995 (23 कैरेट) 61125 1833.75 62,958.75 69,254.63
Gold 916 (22 कैरेट) 56214 1686.42 57,900.42 63,690.46
Gold 750 (18 कैरेट) 46027 1380.81 47,407.81 52,148.59
Gold 585 ( 14 कैरेट) 35901 1077.03 36,978.03 40,675.83
Silver 999 76285 (रुपये प्रति किलो) 2288.55 78,573.55 86,430.91
क्यों बढ़ रही सोने-चांदी की कीमत
केडिया कैपिटल के प्रेसीडेंट अजय केडिया ने बताया, “डॉलर रैली का पूरी तरह से गोल्ड का समर्थन कर रहा है और बॉन्ड यील्ड दबाव में हैं। कॉमेक्स पर सोना नए उच्च स्तर की ओर बढ़ रहा है। अब फेड की धीमी चाल के साथ सोना 2115 डॉलर की ओर खींचेगा जबकि घरेलू स्तर पर हम देख सकते हैं कि कीमतें अगले 2 महीने में स्तर 62500 की ओर बढ़ रही हैं।”