ऐप पर पढ़ें
इस साल अब तक केवल 23 कारोाबारी दिनों में सोने के भाव आसमान छू चुके हैं। अब हर दूसरे या तीसरे दिन सोना नया रिकॉर्ड स्थापित कर रहा है। वहीं, चांदी भी सोने के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही है। इन 23 दिनों में चांदी 3158 रुपये उछली है है तो सोना 3822 रुपये महंगा हुआ है। आंकड़े आईबीजेए से लिए गए हैं।
अगर सोने-चांदी की कीमतों में उछाल की बात करें तो 30 दिसंबर 2022 को सर्राफा बाजारों में सोने का भाव 54867 रुपये पर बंद हुआ था और चांदी 68092 रुपये पर। यानी इस साल अब तक सोना 3822 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हो चुका है, जबकि चांदी केवल 3158 रुपये।
यह भी पढ़ें: Gold Price Latest: शादियों के सीजन के बीच सोने की लंबी छलांग, चांदी के भाव ने छुआ आसमान
कुछ ऐसी रही सोने की उड़ान
सर्राफा बाजारों में पहली बार सोने के भाव ने अगस्त 2020 के ऑल टाइम हाई को 9 जनवरी 2022 को तोड़ा। इस दिन 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 56336 रुपये पर पहुंच गई थी। इसके ठीक 4 दिन बाद 13 जनवरी को सोने ने एक नया ऑल टाइम हाई बनाया और पहुंच गया 56462 रुपये पर।
अगले हफ्ते 16 जनवरी 2023 को बाजार खुलते ही सोना सभी पिछले रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए 56814 पर पहुंच और शाम तक इसको भी तोड़ते हुए 56883 रुपये पर बंद हुआ। सोने की उड़ान कुछ दिन थमने के बाद सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन 20 जनवरी को फिर शुरू हो गई। इस दिन सोना 56990 रुपये पर खुला और इस रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए 57050 रुपये पर बंद हुआ।
New Income Tax Slab:अपनी सैलरी के हिसाब से जानें आपको कितना देना होगा इनकम टैक्स
इसके बाद 24 जनवरी को 57362 का नया रिकॉर्ड सेट किया। बजट के दिन यानी एक फरवरी को सोने ने लंबी छलांग के साथ 57426 रुपये प्रति 10 ग्राम से दिन की शुरुआत करते हुए शाम को 57910 रुपये के नए ऑल टाइम पर बंद हुआ। आज यानी 2 फरवरी 2023 को पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए सोना 58689 रुपये पर खुला। हो सकता है शाम तक यह भी टूट जाए।
क्यों आ रही है सोने के भाव में उछाल
अभी सोने-चांदी के भाव में तात्कालिक उछाल बजट में कस्टम ड्यूटी बढ़ाने से है। इसके अलावा गोल्ड के बढ़ने के लिए जो माहौल चाहिए, उसे पूरा मिल रहा है। अंतराष्ट्रीय स्तर पर रुस-यूक्रेन समेत भू-राजनैतिक तनाव, बाजार में मंदी के आसार, ईटीएफ में निवेश का बढ़ना और केंद्रीय बैंकों द्वारा लगातार सोना खरीदना, ये ऐसे कारक हैं, जो सोने का भाव और बढ़ाने का काम कर रहे हैं।