HomeShare MarketGold Price Review: बड़ी गिरावट के बावजूद एक हफ्ते में सोना 1152...

Gold Price Review: बड़ी गिरावट के बावजूद एक हफ्ते में सोना 1152 रुपये हुआ महंगा और चांदी में 1528 रुपये की उछाल

ऐप पर पढ़ें

पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन को सोने-चांदी के रेट में भारी गिरावट दर्ज की कई, इसके बावजूद सोने-चांदी के दाम क्रमश: 1100 और 1500 से अधिक चढ़ गए। बता दें सर्राफा बाजारो ंमें शुक्रवार को सोना 1094 सस्ता होकर 5882 से 57788 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया और वहीं, चांदी एक ही दिन में 2037 रुपये सस्ती होकर 71576 रुपये प्रति किलो से 69539 रुपये पर आ गई।

दूसरी ओर देश के सबसे बड़े वायदा कारोबार बाजार एमसीएक्स में बीते सप्ताह मांग निकलने सोना 1152 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी में 1528 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी दर्ज की गई। कीमती धातुओं के वायदा में सोना-चांदी में एमसीएक्स पर 27 जनवरी से 02 फरवरी के सप्ताह के दौरान 10,87,613 सौदों में कुल 78,803.46 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ।

सप्ताह के अंत में यह 1,152 रुपये उछलकर 58,114 रुपये के भाव पर पहुंचा। चांदी के वायदाओं में चांदी मार्च वायदा सप्ताह की शुरुआत में 68,589 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव से खुलकर सप्ताह के दौरान 72,769 रुपये के उच्चतम जबकि 67,613 के स्तर को निचले स्तर को छूकर सप्ताह के अंत में 1528 रुपये बढ़कर 70,204 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ।

ऊंची कीमत का बिक्री पर नकारात्मक असर होने की उम्मीद नहीं: वीसीजे 

आभूषण क्षेत्र में थोक कारोबार से जुड़ी वीसीजे जवेलर्स ने खुदरा कारोबार में कदम रखते हुए दिल्ली के साउथ एक्सटेंशन एक में आभूषण शोरूम शुरू किया है। इसका उद्घाटन मलाइका अरोड़ा ने किया। वीसीजे के डायरेक्टर दिनेश वर्मा ने कहा कि यहां कलात्मक ज्वेलरी का बढ़िया संग्रह होगा। कंपनी का कहना है कि सोने की ऊंची कीमत का बिक्री पर नकारात्मक असर होने की उम्मीद नहीं है, क्योंकि लोग मुश्किल का निवेश समझकर भी इसे खरीदते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular