ऐप पर पढ़ें
Gold Price Today 4 May 2023: शादियों के सीजन के बीच सोने-चांदी के भाव में बंपर उछाल नजर आ रहा है। आज सर्राफा बाजारों में सोना आज 521 रुपये महंगा होकर ऑल टाइम हाई 61565 रुपये पर पहुंच गया। इससे पहले सर्राफा बाजारों में 5 अप्रैल 2023 को 24 कैरेट सोना ऑल टाइम हाई 60977 रुपये पर पहुंच गया था। वहीं, एमसीएक्स पर गोल्ड ₹61,371 का एक नया ऑल टाइम हाई बनाया था।
आरबीआई ने क्यों खरीदा 137 टन सोना, इस भारी खरीदारी की क्या है वजह
आज चांदी ने भी 1077 रुपये की छलांग लगाई है। बुधवार के बंद भाव 75282 रुपये प्रति किलो के मुकाबले चांदी 76359 रुपये पर खुली। आईबीजेए पर आज 22 कैरेट सोना बुधवार के बंद भाव 55916 रुपये प्रति 10 ग्राम से 477 रुपये महंगा होकर 56393 रुपये के रेट से खुला। इसके अलावा आज 18 कैरेट सोना 390 रुपये महंगा होकर 46173 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से खुला। सोने-चांदी के इस रेट पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगा है।
धातु लेटेस्ट रेट रुपये प्रति 10 ग्राम 3 फीसद जीएसटी बाजार भाव ज्वेलर के मुनाफा के बाद रेट
Gold 999 (24 कैरेट) 61565 1846.95 63,411.95 69,753.15
Gold 995 (23 कैरेट) 61319 1839.57 63,158.57 69,474.43
Gold 916 (22 कैरेट) 56393 1691.79 58,084.79 63,893.27
Gold 750 (18 कैरेट) 46173 1385.19 47,558.19 52,314.01
Gold 585 ( 14 कैरेट) 36015 1080.45 37,095.45 40,805.00
Silver 999 76359 2290.77 78,649.77 86,514.75
क्यों बढ़ रही सोने-चांदी की कीमत
केडिया कैपिटल के प्रेसीडेंट अजय केडिया ने बताया, “कॉमेक्स पर सोना नए उच्च स्तर की ओर बढ़ रहा है ,क्योंकि डॉलर रैली का पूरी तरह से समर्थन कर रहा है और बॉन्ड यील्ड दबाव में हैं। अब फेड की धीमी चाल के साथ सोना 2115 डॉलर की ओर खींचेगा जबकि घरेलू स्तर पर हम देख सकते हैं कि कीमतें अगले 2 महीने में स्तर 62500 की ओर बढ़ रही हैं।”
अगले साल 68000 तक पहुंच सकता है भाव
वहीं, एलकेपी सिक्योरिटीज में वीपी रिसर्च एनालिस्ट, जतिन त्रिवेदी ने बताया कि पिछले वित्त वर्ष में सोने की कीमतें घरेलू बाजारों में 52000 से 60000 तक पहुंच गईं। इस दौरान 8000 रुपये का भारी उछाल आया है। यह अन्य सभी एसेट्स को पछाड़ते हुए 15% का रिटर्न है। इस वित्त वर्ष में निफ्टी ने फ्लैट से लेकर नकारात्मक रिटर्न दिया है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से आरओआई के मामले में सोना अभी भी आकर्षक दिखता है, जहां वैश्विक स्तर पर मुद्रास्फीति अभी भी उच्च बनी हुई है और ब्याज चक्र जो अभी भी कम नहीं हुआ है। आने वाले वित्त वर्ष 24 में सोना 10-15% रिटर्न देगा। वित्त वर्ष 24 के अंत तक पहुंचने से पहले बेस केस परफॉर्मेंस के आधार पर कीमतें आसानी से 66000-68000 तक पहुंच सकती हैं।