ऐप पर पढ़ें
Gold Price Today 6 June 2023: सर्राफा बाजारों में आज सोने-चांदी के भाव में आज फिर बदलाव आया है। आज सोना सोमवार के बंद भाव के मुकाबले 402 रुपये महंगा होकर 60003 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला तो वहीं, चांदी 226 रुपये चढ़ कर 71688 रुपये प्रति किलो पर खुली। अब सोना अपने ऑल टाइम हाई से 1736 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता मिल रहा है। बता दें 5 मई को सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव ऑल टाइम हाई 61739 रुपये पर पहुंच गया था। वहीं, चांदी इस दिन 77280 रुपये प्रति किलो थी। इस दिन के रेट से चांदी करीब 6000 रुपये किलो सस्ती मिल रही है।
14 से 23 कैरेट तक के गोल्ड के आज के रेट
आईबीजेए के मुताबिक आज 22 कैरेट सोने की कीमत 367 रुपये बढ़कर 54962 रुपये और 23 कैरेट गोल्ड की कीमत 401 रुपये चढ़ कर 59763 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है। जबकि, अब 14 कैरेट सोना 35101 रुपये और 18 कैरेट सोने का भाव 45002 रुपये पर पहुंच गया है। सोने-चांदी के ये रेट इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा जारी किए गए हैं। सोने-चांदी के इस रेट पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगा है।
धातु लेटेस्ट रेट रुपये प्रति 10 ग्राम 3 फीसद जीएसटी बाजार भाव ज्वेलर के मुनाफा के बाद रेट
Gold 999 (24 कैरेट) 60003 1800.09 61,803.09 67,983.40
Gold 995 (23 कैरेट) 59763 1792.89 61,555.89 67,711.48
Gold 916 (22 कैरेट) 54962 1648.86 56,610.86 62,271.95
Gold 750 (18 कैरेट) 45002 1350.06 46,352.06 50,987.27
Gold 585 ( 14 कैरेट) 35101 1053.03 36,154.03 39,769.43
Silver 999 71688 (Rs/Kg) 2150.64 73,838.64 81,222.50
बता दें इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) 104 साल पुराना एसोसिएशन है। IBJA दिन में दो बार दोपहर और शाम को गोल्ड रेट जारी करता है। ये दरें वित्त मंत्रालय और भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी विभिन्न अधिसूचनाओं के अनुसार सॉवरेन और बॉन्ड जारी करने के लिए बेंचमार्क दरें हैं। IBJA के 29 राज्यों में कार्यालय हैं और यह सभी सरकारी संस्थाओं का हिस्सा है।