ऐप पर पढ़ें
Gold Price Today 10 May 2023: आज सर्राफा बाजारों में सोने-चांदी के तेवर पहले से कुछ नरम नजर आ रहे हैं। वहीं, एमसीएक्स पर भी गोल्ड-सिल्वर के भाव में नरमी है। आज सर्रफा बाजारों में 24 कैरेट सोना 103 रुपये सस्ता होकर 61430 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। जबकि, एमसीएक्स पर इसका वायदा भाव 0.29 फीसद नीचे 60240 पर ट्रेड कर रहा था। इसी तरह सर्राफा बाजारों में महज 48 रुपये प्रति किलो ही सही, लेकिन गिरकर 76351 पर खुली। दूसर तरफ एमसीएक्स पर चांदी थोड़ी ऊपर 77509 रुपये पर ट्रेड कर रही थी।
सर्राफा बाजारों में अब गोल्ड की कीमत अपने ऑल टाइम हाई से 309 रुपये सस्ती है। बता दें 6 मई को सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव ऑल टाइम हाई 61739 रुपये पर पहुंच गया था। मंगलवार के बंद भाव 76399 रुपये प्रति किलो के मुकाबले चांदी आज 76351 रुपये पर खुली। आईबीजेए पर आज 18 कैरेट सोना सस्ता होकर 46072 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से खुला। जबकि, 22 कैरेट का रेट 56269 और 14 कैरेट का रेट 35936 रुपये प्रति 10 ग्राम से खुला। सोने-चांदी के इस रेट पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगा है।
मोदी सरकार का यह सोना दे रहा शानदार रिटर्न, 8 साल में निवेशक मालामाल
धातु लेटेस्ट रेट रुपये प्रति 10 ग्राम 3 फीसद जीएसटी बाजार भाव ज्वेलर के मुनाफा के बाद रेट
Gold 999 (24 कैरेट) 61430 1842.9 63,272.90 69,600.19
Gold 995 (23 कैरेट) 61185 1835.55 63,020.55 69,322.61
Gold 916 (22 कैरेट) 56269 1688.07 57,957.07 63,752.78
Gold 750 (18 कैरेट) 46072 1382.16 47,454.16 52,199.58
Gold 585 ( 14 कैरेट) 35936 1078.08 37,014.08 40,715.49
Silver 999 76351 (Rs/Kg) 2290.53 78,641.53 86,505.68
यह भी पढ़ें: Cheque Bounce होने पर क्या जाना पड़ेगा जेल या पेनॉल्टी से चल जाएगा काम?